Advertisment

Kalki 2898 AD Box Office Collection: 600 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'कल्कि', अब निशाने पर शाहरुख की 'जवान'

भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़ी साइंस-फिक्शन कहानी लेकर आई 'कल्कि 2898 ए.डी.' ने रिलीज के 23वें दिन कितना कलेक्शन किया? चलिए जानते हैं...

author-image
Sezal Thakur
New Update
KALKI 2898 AD

KALKI 2898 AD ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Kalki 2898 AD Box Office Collection: 'कल्कि 2898 ए.डी.' इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म जनता से मिले पॉजिटिव रिव्यू और दमदार वर्ड ऑफ माउथ के दम पर पहले दिन से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटाने में सफल रही है. इसका सबूत ये हैं कि फिल्म के रिलीज के 23वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को भी अच्छा-खासा कलेक्शन कर रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़ी साइंस-फिक्शन कहानी लेकर आई 'कल्कि 2898 ए.डी.' ने रिलीज के 23वें दिन कितना कलेक्शन किया? चलिए जानते हैं...

600 करोड़ के पार हुई 'कल्कि 2898 ए.डी.'

प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने साल की सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दिलचस्प बात ये है कि रिलीज के तीसरे हफ्ते हो जाने के बाद भी ‘कल्कि 2898 एडी’ का क्रेज दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है. यहां तक कि प्रभास स्टारर ये फिल्म लेटेस्ट रिलीज अक्षय कुमार की सरफिरा (Sarfira) और कमल हासन की इंडियन 2 (Indian 2) से ज्यादा कमाई कर रही है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में कलेक्शन 128.5 करोड़ रहा. तीसरे हफ्ते में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 55.85 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. वहीं फिल्म का 23 दिनों का कुल कलेक्शन 602.10 करोड़ रुपये हो गया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vyjayanthi Movies (@vyjayanthimovies)

‘कल्कि 2898 एडी’ ने फिर रचा इतिहास

‘कल्कि 2898 एडी’ ने फिर इतिहास रच दिया है. फिल्म 600 करोड़ के पार हो गई है.नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी कल्कि फिल्म ने पिछल हफ्ते ही दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. 'बजरंगी भाईजान' और 'एनिमल' का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद कल्की अब  ये शाहरुख खान की जवान के इंडियन बॉक्स ऑफिस लाइफ टाइफ टाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने से 43.87 करोड़ रुपये ही पीछे रह गई है. अब देखने वाली बात होगी कि कल्कि की कमाई  घटती है या जवान को भी धूल चटा देती है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Kalki 2898 AD Box Office Collection बॉलीवुड न्यूज Kalki 2898 AD Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan प्रभ मनोरंजन की खबरें Prabhas Deepika Padukone कल्कि 2898 ए.डी. Kalki 2898 AD Worlwide Collection Bollywood News Kalki 2898 AD Domestic Collection
Advertisment
Advertisment
Advertisment