/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/10/meghnanaiducareer1-65.jpg)
Meghna Naidu Career( Photo Credit : Social Media)
Meghna Naidu Career: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में फेमस रहीं एक्ट्रेस मेघना नायडू आज गुमनाम हैं. मेघना को उनके फैंस कलियों का चमन रिमिक्स गाने से जानते हैं. इस गाने में मेघना के ग्लैमर और हॉटनेस पर हर कोई मर-मिटा था. इंडस्ट्री में मेघना की एक बोल्ड इमेज बन गई थी. इसके बाद उन्हें उसी तरह के रोल ऑफर होने लगे. हालांकि, स्टीरियोटाइप होने के बाद एक्ट्रेस इंडस्ट्री से गायब हो गईं. हाल में मेघना ने अपने करियर और बोल्ड इमेज पर खुलकर बात की है.
मेघना नायडू का कहना है कि वो "हॉट और सेक्सी" रोल्स से ऊब चुकी थीं. हालांकि, बड़े पर्दे पर उन्हें इस तरह के रोल करने में कभी कोई समस्या नहीं हुई थी, फिर भी वो खुद के लिए एक बी-ग्रेड एक्ट्रेस सुन सुनकर थक चुकी थीं.
मेघना धीरे-धीरे फिल्मों और ओटीटी पर कमबैक कर रही हैं. वो अपनी वापसी से खुश हैं. एक्ट्रेस ने एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि, "जब मुझे शुरू में 'हॉट' और 'सेक्सी' का लेबल मिला तो मैं मुझे अच्छा लगा. मैं लाइम लाइट को एंजॉय करती थी. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह एक कलाकार के रूप में मेरे लिए रोड़ा बन रहा है. मुझे एक सेक्स ऑब्जेक्ट के रूप में देखा गया और यह निराशाजनक था. मैंने ऐसी कई हिंदी फिल्मों में ऐसे रोल करने से मना कर दिया, जिसमें मुझे किसिंग या लव-मेकिंग सीन करने को कहा जाता था. लोगों ने कभी मुझे मेरी बोल्ड इमेज से ज्यादा नहीं देखा. मैं हर तरह के रोल्स करने को तरस रही थी. इसलिए मैंने इवेंट्स और पार्टीज में जाना बंद कर दिया क्योंकि मैं खुद के लिए बी-ग्रेड एक्ट्रेस सुन-सुनकर थक चुकी थी.”

मेघना ने कहा कि, भले ही उन्होंने छोटे बजट की फिल्में की हों लेकिन फिल्म निर्माताओं ने हमेशा उनका सम्मान किया. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं ऐसे समय में वापसी कर रही हूं जब ओटीटी पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट चल रहे हैं. अब एक्टर्स हर तरह के रोल निभा रहे हैं. मैं अभी भी बोल्ड रोल कर सकती हूं बस वो मुझे एक्टर के तौर पर लिमिटेड न करें. "
मेघना के करियर की बात करें तो उन्होंने 2004 में फिल्म 'हवस' से डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्होंने 'जैकपॉट': द मनी गेम' और 'क्या कूल हैं हम 3' सहित कई फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा मेघना कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कुछ तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था. पर एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पहचान 2002 में 'कलियों का चमन' के रीमिक्स वर्जन से मिली थी. इसके अलावा भी मेघना ने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us