Kalank: 'तबाह हो गए' सॉन्ग पर माधुरी दीक्षित ने दिखाई अपनी अदाएं, देखकर आप भी हो जाएंगे 'तबाह'

अब तक इसे 63 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

अब तक इसे 63 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Kalank: 'तबाह हो गए' सॉन्ग पर माधुरी दीक्षित ने दिखाई अपनी अदाएं, देखकर आप भी हो जाएंगे 'तबाह'

माधुरी दीक्षित (कलंक)

बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया गाना 'तबाह हो गए' को रिलीज कर दिया गया है. अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' के इस गाने में माधुरी दीक्षित का डांस बेहद कमाल का है. फिल्म का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेड कर रहा है. अब तक इसे 63 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. तबाह हो गए गाने में माधुरी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.

Advertisment

बता दें कि कलंक में माधुरी दीक्षित के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. कलंक का बजट 80 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं इस फिल्म में करीब दो दशक के बाद संजय दत्त और माधुरी की जोड़ी देखी जाएगी.

साल 1984 में फिल्म 'अबोध' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली माधुरी भारतीय सिनेमा का महत्वपूर्ण चेहरा रही हैं. उन्होंने 'राम लखन', 'बेटा', 'तेजाब' और 'खलनायक' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

Source : News Nation Bureau

Madhuri Dixit kalank kalank song Tabaah Ho Gaye
      
Advertisment