Video: 'कलंक' के पहले गाने का टीजर वीडियो हुआ रिलीज

कलंक के टीजर वीडियो के बाद दर्शक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं

कलंक के टीजर वीडियो के बाद दर्शक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: 'कलंक' के पहले गाने का टीजर वीडियो हुआ रिलीज

अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन बनी फिल्म कलंक इस साल 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त जैसे बिग स्टार से सजी फिल्म का टीजर हाल ही मेंरिलीज हुआ था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. एक के बाद एक करके फिल्म के सभी किरदारों के रोल के नाम से पर्दा उठा दिया गया है.

Advertisment

अब इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने के टीजर को रिलीज कर दिया है. जिसके बोल घर मोरे परदेसिया है. 10 सेकंड के इस टीजर में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं.

बता दें कि कलंक के टीजर वीडियो के बाद दर्शक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. वैसे टीजर में वरुण धवन की दमदार बॉडी नजर आई है. वह अकेले ही सांड से लड़ते हुए नजर आए. जिसे देखकर फिल्म बाहुबली की याद आ जाएगी.

वहीं संजय दत्त किसी राजा की तरह से दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का टीजर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में आलिया, आदित्य और वरुण के बीज लव ट्राएंगल को दिखाया जाएगा.

kalank first song Ghar More Pardesiya ghar more pardesiya teaser video kalank
Advertisment