/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/17/kalank-759-729x455-74.jpg)
अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन बनी फिल्म कलंक इस साल 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त जैसे बिग स्टार से सजी फिल्म का टीजर हाल ही मेंरिलीज हुआ था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. एक के बाद एक करके फिल्म के सभी किरदारों के रोल के नाम से पर्दा उठा दिया गया है.
अब इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने के टीजर को रिलीज कर दिया है. जिसके बोल घर मोरे परदेसिया है. 10 सेकंड के इस टीजर में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं.
#Kalank first song out tomorrow [Mon] at 11 am... A glimpse of the song #GharMorePardesiya... Directed by Abhishek Varman... 17 April 2019 release. pic.twitter.com/54NBrkzvmr
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2019
बता दें कि कलंक के टीजर वीडियो के बाद दर्शक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. वैसे टीजर में वरुण धवन की दमदार बॉडी नजर आई है. वह अकेले ही सांड से लड़ते हुए नजर आए. जिसे देखकर फिल्म बाहुबली की याद आ जाएगी.
वहीं संजय दत्त किसी राजा की तरह से दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का टीजर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में आलिया, आदित्य और वरुण के बीज लव ट्राएंगल को दिखाया जाएगा.