अजय देवगन के बर्थडे पर काजोल ने शेयर की फोटो, कहा-50 की उम्र में..

दोनों ने 1999 में शादी की थी और दंपति के दो बच्चे न्यासा और युग हैं.

दोनों ने 1999 में शादी की थी और दंपति के दो बच्चे न्यासा और युग हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अजय देवगन के बर्थडे पर काजोल ने शेयर की फोटो, कहा-50 की उम्र में..

काजोल (इंस्टाग्राम)

अभिनेता अजय देवगन मंगलवार को 50 साल हो गए, जिसपर उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल ने उनके लिए एक प्यार भर संदेश लिखा और कहा कि वह अब 'ज्यादा हैंडसम' लगते हैं.काजोल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अजय और अपनी एक तस्वीर साझा की. काजोल ने उन्हें 'अत्यधिक गंभीर पति' करार दिया.

Advertisment

उन्होंने तस्वीर को शीर्षक दिया, "मेरे डैशिंग नेकदिल और अत्यधिक गंभीर पति को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां. मैं भी बहुत ही गंभीर अंदाज में आपको जन्मदिन और आने वाले साल की शुभकामनाएं दे रही हूं. और मुझे वास्तव में लगता है कि 50 साल की उम्र में आप और भी कमाल के हो गए हो."

दोनों ने 1999 में शादी की थी और दंपति के दो बच्चे न्यासा और युग हैं. 50 साल के होने पर अजय ने अपने प्रशंसकों को अपनी अगली फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर का नजराना पेश किया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हाफ सेंचुरी पूरी हो गई. मेरी तरफ से छोटा सा गिफ्ट. 'दे दे प्यार दे' ट्रेलर."

Ajay Devgn Kajol husband Ajay Devgn birthday
Advertisment