काजोल ने तमिल फिल्म पर काम शुरू किया, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

काजोल धनुष की आगामी फिल्म 'वीआईपी-2' के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

काजोल धनुष की आगामी फिल्म 'वीआईपी-2' के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
काजोल ने तमिल फिल्म पर काम शुरू किया, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

काजोल (फाइल फोटो)

अभिनेत्री काजोल धनुष की आगामी फिल्म 'वीआईपी-2' के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे करीब दो दशक बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। काजोल ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की एक तस्वीर भी शेयर की।

Advertisment

बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले' में नज़र आ चुकीं काजोल ने धनुष और अभिनेत्री सौंदर्या के साथ खुद की एक तस्वीर भी साझा की। काजोल ने ट्विटर पर लिखा, 'आखिरकार फोटोशूट का पहला दिन... 20 साल बाद तमिल उद्योग में वापसी... एक नई टीम।'

'वीआईपी 2' रजनीकांत की बेटी सौंदर्या निर्देशित कर रही हैं। काजोल इससे पहले तमिल फिल्म 'मिंसारा कानावु' में नजर आ चुकीं है। इसमें अरविंद स्वामी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे।

Kajol Dhanush VIP 2
      
Advertisment