अभिनेत्री काजोल धनुष की आगामी फिल्म 'वीआईपी-2' के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे करीब दो दशक बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। काजोल ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की एक तस्वीर भी शेयर की।
बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले' में नज़र आ चुकीं काजोल ने धनुष और अभिनेत्री सौंदर्या के साथ खुद की एक तस्वीर भी साझा की। काजोल ने ट्विटर पर लिखा, 'आखिरकार फोटोशूट का पहला दिन... 20 साल बाद तमिल उद्योग में वापसी... एक नई टीम।'
'वीआईपी 2' रजनीकांत की बेटी सौंदर्या निर्देशित कर रही हैं। काजोल इससे पहले तमिल फिल्म 'मिंसारा कानावु' में नजर आ चुकीं है। इसमें अरविंद स्वामी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे।