काजोल को याद आया 'इश्क' मोमेंट, शाहरुख-आमिर सबको टैग करके पूछा ये सवाल

काजोल को आखिरी बार फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में देखा गया था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
काजोल को याद आया 'इश्क' मोमेंट, शाहरुख-आमिर सबको टैग करके पूछा ये सवाल

अभिनेत्री काजोल ने गुरुवार को साल 1997 में आई फिल्म 'इश्क' के सेट की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दोस्त शाहरुख खान, आमिर खान, जूही चावला और अपने पति अजय देवगन से एक सवाल पूछा है. तस्वीर में काजोल लिप लाइनर लगाते हुए देखी जा सकती हैं और उनके मेकअप आर्टिस्ट उनके लिए आइना पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के कैप्शन में काजोल ने लिखा, "थ्रो बैक टू 'इश्क' बड़े फोन, वैन न होने और कमरे बहुत दूर होने की वजह से दिन भर सेट पर बैठे रहना और इसके बाद भी हमने गर्मी, बरसात या धूप में 14 घंटे काम किया है. क्या 90 के दशक के लोग मुझसे सहमत है? क्या कहते हो अजय देवगन, शाहरुख खान, आमिर खान और जूही चावला."

काम की बात करें तो काजोल को आखिरी बार फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में देखा गया था. कथित तौर पर वह अगली फिल्म 'तन्हा जी : द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगी.

throwback photo Ajay Devgn ishq Kajol shahrukh khan
      
Advertisment