/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/09/fbfg-2-81.jpg)
काजोल( Photo Credit : social media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए, उन्होंने कहा, वो लाइफ में ब्रेक चाहती हैं. एक्ट्रेस के इस कदम से उनके फैंस चिंतित हो गए थे. लेकिन अब वे राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि काजोल ने अपने जीवन में असली 'ट्रायल' (Trial) का खुलासा किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी आगामी वेब सीरिज द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा का मोशन पोस्टर शाम को साझा किया है.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मोशन पोस्टर को साझा किया और लिखा, “जितनी कठिन ट्रेनिंग होगी, उतनी ही कठिन आप वापसी करेंगे! 12 जून को मेरे कोर्टरूम ड्रामा #HotstarSpecials #TheTrial - प्यार कानून धोखा का ट्रेलर देखें 12 जून जल्द ही @DisneyPlusHS पर आ रहा है.”डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस शो में एक्ट्रेस एक वकील का रोल प्ले कर रहे हैं। पहले इस शो का ऐलान 'द गुड वाइफ' टाइटल के साथ की गई थी लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है.
The tougher the trial, the harder you come back! Catch the trailer for my courtroom drama #HotstarSpecials#TheTrial - Pyaar Kanoon Dhokha on June 12th. Coming soon only on @DisneyPlusHS@Jisshusengupta@AlyyKhan06@ChadhaSheeba@KubbraSait@aseemjh@banijayasia@deepak30000… pic.twitter.com/nNMEJP4zDz
— Kajol (@itsKajolD) June 9, 2023
पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ करेंगी एक्टिंग
नए टाइटल के साथ, 12 जून को 'द ट्रायल' के लिए ट्रेलर रिलीज़ की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. सीरीज में वकील के रूप में काजोल का फर्स्ट लुक भी काफी इंट्रेस्टिंग है. उनकी आँखों में काफी बोल्डनेस दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस के लिए यह एक नई शुरुआत है और उन्होंने इसकी काफी रोमांचक शुरुआत की है. द ट्रायल लोकप्रिय अमेरिकी कानूनी और राजनीतिक नाटक द गुड वाइफ का आधिकारिक हिंदी वर्जन है, जिसमें जुलियाना मार्गुलीज़ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ट्रायल, एक डिज्नी प्लस हॉटस्टार विशेष, सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित है. आखिरी बार दिसंबर 2022 में रिलीज़ सलाम वेंकी में देखी गई, काजोल अगली बार द ट्रायल के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी. इसके अलावा, वह कथित तौर पर पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान के साथ एक्टिंग की शुरुआत में अभिनय करेंगी.
Source : News Nation Bureau