/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/30/kajol-72.jpg)
काजोल ने शेयर की बेटी न्यासा की ये तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स का दौर चल रहा है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स के साथ-साथ उनके बच्चों की तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस काजोल ने अपनी 15 साल की बेटी की ऐसी फोटो शेयर करी कि चारों तरफ तहलका मच गया.
इस फोटो को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. न्यासा ने ढलते सूरज के साथ स्विमसूट में फोटो क्लिक कराई है, जिसमें वह बेहद बोल्ड लग रही हैं.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण नहीं रणवीर सिंह के लिए साल 2018 रहा इस वजह से बेहद लकी
काजोल ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ' ‘30.12.18....15....infinite love. credits @daanishgandhi’'
View this post on Instagram30.12.18....15....infinite love ❤️credits @daanishgandhi
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on
ये भी पढ़ें: शाहरुख-सलमान को एक बार फिर आई 'करण-अर्जुन' की याद, ऐसे साथ में याद कर रहे हैं अपने पुराने दिन, देखें Video
खबरों की मानें तो काजोल और अजय देवगन इन दिनों अपने परिवार के साथ थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. अजय ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं.
View this post on InstagramSomewhere in between Christmas & New Year 🔛
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on
अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म 'रेड' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. वेकेशन से पहले वह अपकमिंग मूवी 'टोटल धमाल' की शूटिंग कर रहे थे.
Source : News Nation Bureau