New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/10/42-kajol.jpg)
काजोल (इंस्टाग्राम)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
काजोल ने साल 1999 में एक्टर अजय देवगन से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, न्यासा और बेटा युग।
काजोल (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर अपनी बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। एक्ट्रेस काजोल ने भी गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने अपने फैंस को पहले प्यार से रूबरू कराया।
जी हां, और ये प्यार है उनकी कार। काजोल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'देखो मुझे क्या मिला...मेरे पहले प्यार के साथ मेरी तस्वीर...मेरी सबसे पहली कार।'
Look what I found ! A pic of me and my first love .... my first car ever !!! #tbt 😂😂😂
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on Nov 8, 2017 at 10:49pm PST
ये भी पढ़ें: 'शादी में जरूर आना' मूवी रिव्यू: प्यार में टूटे राजकुमार राव के इंतकाम की कहानी
काजोल ने व्हाइट कलर का टॉप और डेनिम जींस पहनी है। वह इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।
वहीं काजोल की इस कार से करण जौहर की भी यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे इस कार में मनीष के साथ एक दर्दनाक ड्राइवर याद है...।'
काजोल ने साल 1999 में एक्टर अजय देवगन से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, न्यासा और बेटा युग। काजोल हाल ही में 'वीआईपी 2' में नजर आई थी, जो हिंदी में 'ललकार' नाम से रिलीज हुई थी।
Lights love family . Happy Deepavali to everyone 🙏
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on Oct 19, 2017 at 8:38am PDT
ये भी पढ़ें: नोएडा ऑनलाइन घोटाला: ED ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को किया तलब, होगी पूछताछ
Source : News Nation Bureau