Advertisment

काजोल ने शेयर की तस्वीर, कहा- ये है मेरा पहला प्यार

काजोल ने साल 1999 में एक्टर अजय देवगन से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, न्यासा और बेटा युग।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
काजोल ने शेयर की तस्वीर, कहा- ये है मेरा पहला प्यार

काजोल (इंस्टाग्राम)

Advertisment

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर अपनी बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। एक्ट्रेस काजोल ने भी गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने अपने फैंस को पहले प्यार से रूबरू कराया।

जी हां, और ये प्यार है उनकी कार। काजोल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'देखो मुझे क्या मिला...मेरे पहले प्यार के साथ मेरी तस्वीर...मेरी सबसे पहली कार।'

 

Look what I found ! A pic of me and my first love .... my first car ever !!! #tbt 😂😂😂

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on Nov 8, 2017 at 10:49pm PST

ये भी पढ़ें: 'शादी में जरूर आना' मूवी रिव्यू: प्यार में टूटे राजकुमार राव के इंतकाम की कहानी 

काजोल ने व्हाइट कलर का टॉप और डेनिम जींस पहनी है। वह इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।

वहीं काजोल की इस कार से करण जौहर की भी यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे इस कार में मनीष के साथ एक दर्दनाक ड्राइवर याद है...।'

काजोल ने साल 1999 में एक्टर अजय देवगन से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, न्यासा और बेटा युग। काजोल हाल ही में 'वीआईपी 2' में नजर आई थी, जो हिंदी में 'ललकार' नाम से रिलीज हुई थी।

 

Lights love family . Happy Deepavali to everyone 🙏

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on Oct 19, 2017 at 8:38am PDT

ये भी पढ़ें: नोएडा ऑनलाइन घोटाला: ED ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को किया तलब, होगी पूछताछ

Source : News Nation Bureau

Kajol
Advertisment
Advertisment
Advertisment