Kajol: 'इतने देर से क्या कर रहे थे, अब नहीं मिलेगी,' काजोल ने पैपराजी को दिया जवाब

जब काजोल से फोटोज के लिए पोज देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ''ये जिंदगी में नहीं मिलेगा. हो गया ना?

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Kajol

Kajol( Photo Credit : social media)

काजोल (Kajol) बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेसस में से एक हैं, उन्होंने अपनी चुलबुली पर्सनालिटी से अक्सर फैंस को प्रभावित किया है.  वो अक्सर प्रमोशनल इवेंट के दौरान लोगों और फैंस के साथ मजेदार हंसी-मजाक में व्यस्त देखी जाती हैं. हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ट्रायल' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को अपना आपा खोते हुए देखा गया, जब पैपराजी द ट्राइल के प्रमोशन के दौरान उनकी फोटो क्लिक कर रहे थे. जब काजोल से फोटोज के लिए पोज देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ''ये जिंदगी में नहीं मिलेगा. हो गया ना? (हमें इस जीवनकाल में तस्वीरें नहीं मिलेंगी. क्या हमने अभी तक ऐसा नहीं किया है?)" जब उन्हें बताया गया कि कई लोगों को तस्वीरें क्लिक करने का मौका नहीं मिला, तो वह शांत हो गईं और कहती हैं, "नहीं मिला मतलब? इतने देर से क्या कर रहे थे?”

Advertisment

लेकिन, वह ये सब मजाक में बोल रही थीं. इसके बाद उन्हें अच्छे से फोटोज के लिए पोज देते देखा गया. टैंजरीन पैंटसूट के साथ अंदर क्रॉप्ड बनियान में काजोल बॉस लेडी की छवि पेश कर रही हैं. उन्होंने अपने वेवी कर्ल्स को ढीला छोड़ दिया और मिनिमल मेकअप लुक रखा. 

ये भी पढ़ें-Aditya Roy-Ananay Pandey: म्यूजिक कॉन्सर्ट में स्पॉट हुए आदित्य रॉय और अनन्या पांडे, देखें रूमर्ड कपल का वीडियो

नेताओं की शिक्षा पर दिया था बयान

एक्ट्रेस (Kajol) फिलहाल अपने आगामी न्यायिक नाटक 'द ट्रायल' (The Trial) के प्रमोशन में बिजी हैं. वह अपने नए प्रोजेक्ट के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करती नजर आएंगी और उन्होंने हाल ही में "राजनीतिक नेताओं की शिक्षा को लेकर एक बयान जारी किया था, जिसने हाल ही में एक बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया था. काजोल को ऑनलाइन बड़े पैमाने पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा, हालांकि बाद में उन्होंने ट्रोल्स को जवाब दिया और कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया. काजोल (Kajol) के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्हें नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज़ 2 में अमित शर्मा की शार्ट फिल्म में यौन शोषण पीड़िता का किरदार निभाने के लिए काफी तारीफ मिली

Source : News Nation Bureau

Kajol interview Kajol property The Trial bollywood actress kajol Kajol Wedding Kajol kajol news Kajol video Kajol web series
      
Advertisment