काजोल ने लिखा अपने ससुर वीरू देवगन को इमोशनल नोट

वीरू देवगन ने 85 साल की उम्र में 27 मई को आखिरी सांस ली थी

वीरू देवगन ने 85 साल की उम्र में 27 मई को आखिरी सांस ली थी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
काजोल ने लिखा अपने ससुर वीरू देवगन को इमोशनल नोट

काजोल (ट्विटर)

अभिनेत्री काजोल ने अपने स्वर्गीय ससुर और बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन निर्देशक वीरू देवगन को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है.

Advertisment

काजोल ने मंगलवार को अपने साथ उनकी एक तस्वीर को ट्वीट किया.

इस तस्वीर के कैप्शन में काजोल ने लिखा : "खुशी के लम्हों में..इसी दिन उन्हें लाइफटाईमअचीवमेंट का अवॉर्ड मिला था, लेकिन इसे साबित करने के लिए पूरी जिंदगी लग गई. उनकी जिंदगी पर कई लोग शोक जता रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी को अच्छे से जीया है..आरआईपी विद लव."

वीरू देवगन ने 85 साल की उम्र में 27 मई को आखिरी सांस ली थी.

'हिम्मतवाला', 'मिस्टर इंडिया', 'खतरों के खिलाड़ी', 'फूल और कांटे', 'दिलवाले' और 'लाल बादशाह' जैसी फिल्मों के लिए एक्शन दृश्यों का निर्देशन देने के अलावा उन्होंने साल 1999 में फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' का निर्देशन भी किया था जिसमें अजय देवगन और मेगास्टार अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे.

Kajol pens emotional letter late father law viru devgn
      
Advertisment