/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/07/kajol-viru-27.jpg)
काजोल (ट्विटर)
अभिनेत्री काजोल ने अपने स्वर्गीय ससुर और बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन निर्देशक वीरू देवगन को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है.
काजोल ने मंगलवार को अपने साथ उनकी एक तस्वीर को ट्वीट किया.
इस तस्वीर के कैप्शन में काजोल ने लिखा : "खुशी के लम्हों में..इसी दिन उन्हें लाइफटाईमअचीवमेंट का अवॉर्ड मिला था, लेकिन इसे साबित करने के लिए पूरी जिंदगी लग गई. उनकी जिंदगी पर कई लोग शोक जता रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी को अच्छे से जीया है..आरआईपी विद लव."
In happier times ... .
— Kajol (@KajolAtUN) June 4, 2019
He won the award for a lifetime of achievement on this day but it took a lifetime to prove. So many people mourn the life of the man but that was a life well lived... RIP with love. pic.twitter.com/2f6VxfEK15
वीरू देवगन ने 85 साल की उम्र में 27 मई को आखिरी सांस ली थी.
'हिम्मतवाला', 'मिस्टर इंडिया', 'खतरों के खिलाड़ी', 'फूल और कांटे', 'दिलवाले' और 'लाल बादशाह' जैसी फिल्मों के लिए एक्शन दृश्यों का निर्देशन देने के अलावा उन्होंने साल 1999 में फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' का निर्देशन भी किया था जिसमें अजय देवगन और मेगास्टार अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us