Advertisment

नए आउटफिट में दिखीं काजोल, फैंस को दिखी Kuch Kuch Hota hai की 'अंजली' की झलक

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) सबसे अधिक मांग वाली हस्तियों में से एक हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
काजोल

काजोल( Photo Credit : social media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) सबसे अधिक मांग वाली हस्तियों में से एक हैं. उनके कैरेक्टर, चुलबुले स्वभाव से लेकर मीडिया की पसंदीदा होने तक, फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर उनके लिए प्यार बरसाते रहते हैं. हाल ही में उन्हें फोटोग्राफर्स ने बाहर देखा, बता दें काजोल (Kajol) की इस लुक ने फैंस को अंजली की याद दिला दी. एक्ट्रेस को सफेद सलवार-सूट पहने देखा गया था जिसे उन्होंने लाल दुपट्टे के साथ पेयर किया था.

फैंस को उनका ये लुक देखकर 1998 की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota hai) से उनके प्रिय कैरेक्टर अंजलि की याद आ गई. फिल्म में, काजोल एक नॉर्मल ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रहे थे, फर्क सिर्फ इतना है कि अंजलि (Anjali) ने फिल्म में छोटे बाल रखे थे और काजोल ने यहां बड़े बाल रखे हुए थे.अपने पूरे आउटफिट को एक ब्लैक बैग और कोल्हापुरी चप्पल के साथ पेयर किया था. नेटिजन्स ने कमेंट सेक्शन में यह उल्लेख किया कि कैसे इतने सालों के बाद भी एक्ट्रेस  अभी भी उन्हें अपने प्रिय कैरेक्टर की याद दिलाती है. 

ये भी पढ़ें-Eid 2023: हिना-सारा से लेकर शहनाज तक, बॉलीवुड दीवा से लें ईद आउटफिट की इंस्पिरेशन

'लस्ट स्टोरीज 2' में दिखाई देंगी काजोल

हाल ही में उनसे एक इंटरव्यू में काजोल के कुछ कुछ होता के रोल के बारे में पूछा गया था. इंटरव्यू के दौरान उन्हें ड्रेस को ट्रैक पैंट और फैब, महंगे स्नीकर्स के साथ पहनेगी और उसे अच्छा लुक देगी. उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि स्क्रिप्ट के स्तर पर, वह शाहरुख खान के राहुल के बजाय सलमान खान के कैरेक्टर अमन के साथ जाती. काजोल के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो  उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर विशाल जेठवा के साथ फिल्म 'सलाम वेंकी' में देखा गया था. कोलावेन्नु वेंकटेश और उनकी मां की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित, फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया था और यह 9 दिसंबर को रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस अगली बार 'द गुड वाइफ' और 'लस्ट स्टोरीज 2' में दिखाई देंगी.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Source : News Nation Bureau

kajol high slit dress ajay kajol kajol-ajay devgan Latest Hindi news Kajol Kajol-Ajay Devgn Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment