बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol Devgn) अपनी फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 की रिलीज की तैयारी कर रही हैं, जिसका प्रीमियर कल नेटफ्लिक्स पर होगा. वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ऐसा कुछ कहा है, जो थोड़ा हैरान करने वाला है. फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में काजोल से जब पूछा गया कि पिछले कुछ वर्षों में लस्ट का रूप कितना विकसित हुआ है, प्रतिष्ठित बॉलीवुड रोमांस से लेकर लस्ट स्टोरीज 2 तक ?
काजोल ने इस सवाल का जवाब देते हए कहा कि 'दो लाल गुलाब एक साथ आते थे और बस इतना ही. अगला, वो प्रेग्नेंट है हाहाहा. इसलिए मुझे लगता है कि हम एक कदम आगे बढ़े हैं और लस्ट स्टोरीज 2 जैसा कुछ बनाने का फैसला किया है,'
काजोल ने आगे कहा कि 'तुम नहीं तो कोई और तो होगा. आजकल लोग एक से अधिक पार्टनर पर यकीन करते हैं.और इसलिए, हमने अब तक जितनी भी लव स्टोरी बनाई हैं, वे बहुत अलग तरीके से बनाई गई हैं.'
फीमेल प्लेजर पर की बात -
इसके अलावा फीमेल प्लेजर के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा कि 'एक समय में एक समाज के रूप में हम फीमेल प्लेजर के बारे में बहुत खुले थे, और यह हमारे प्राचीन ग्रंथों और शिक्षा का एक हिस्सा था. हालांकि, बाद में हमने खुद को इससे अलग कर लिया.'
उन्होंने (Kajol) कहा कि 'ये जीवन का एक बहुत ही सामान्य हिस्सा है जिसके बिना हम नहीं रह सकते हैं और इसे उसी तरह सामान्य बनाने की जरूरत है जैसे खाने-पीने को सामान्य किया जाता है.' काजोल ने ये भी कहा कि 'इसके इर्द-गिर्द बातचीत बंद करने की बजाय फीमेल प्लेजर को बातचीत का हिस्सा बनाना चाहिए'
लस्ट स्टोरीज -
एक्ट्रेस का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अगर फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' 2 की बात की जाए तो, इसमें काजोल लीड रोल में धाकड़ किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.
यह भी पढें : Tum Kya Mile Song Out : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना हुआ रिलीज, पहाड़ों के बीच दिखा रोमांस का तड़का