'वीआईपी 2' का हिंदी ट्रेलर रिलीज
साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड अदाकारा काजोल की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म 'वीआईपी 2' के हिंदी दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ। जी हां, 'वीआईपी 2' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है।
इस ट्रेलर में काजोल और धुनष की जबर्दस्त केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। इसमें काजोल एक तेज तर्रार बिजनेस वूमेन वसुंधरा का किरदार निभा रही हैं, जो इंजीनियर रधुवरन धुनष को अपनी कंपनी का कर्मचारी बनने के लिए कहती हैं।
पिछले महीने फिल्म का तेलुगु ट्रेलर रिलीज हुआ था, अब स्टार्स ने फिल्म का हिंदी ट्रेलर जारी किया है। ट्रेलर रिलीज होने पर काजोल ने लिखा, ''वीआईपी 2' का हिंदी ट्रेलर आखिरकार आ चुका है।'
#VIP2 Hindi trailer is finally here. Watch it now!https://t.co/Q5Jh0KNvTw
— Kajol (@KajolAtUN) July 25, 2017
बता दें इस फिल्म के जरिए 2 दशक बाद काजोल तमिल सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं। इससे पहले 1997 में आई तमिल फिल्म 'मिनसारा कनवू' में काजोल नजर आई थीं। धनुष का फिल्म में काजोल को डायलॉग कि मैं शेर की दुम बनने से अच्छा बिल्ली का सिर बनना पसंद करूंगा।
और पढ़ें: Flashback: 'कुली' की कामयाबी से पहले मौत की कगार पर पहुंचे अमिताभ को रेखा की दुआओं ने बचाया था
खबरों की मानें तो 'वीआईपी 2' का हिंदी ट्रेलर तेलुगु ट्रेलर से काफी अलग है। तेलुगु ट्रेलर में कई कॉमेडी सीन्स भी डाले गए थे, जो हिंदी ट्रेलर में नहीं हैं। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें अमला पॉल, समुथिराकनी और विवेक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण कलईपुली एस.थनु ने किया है।
और पढ़ें: 'बादशाहो' का गाने 'पिया मोरे' में देखें सनी लियोनी इमरान हाशमी का ये हॉट अंदाज
Source : News Nation Bureau