सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उन्हें बीफ के साथ देखा गया था, लेकिन काजोल ने विवादित वीडियो पर सफाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि वह मीट भैंस का था।
काजोल ने ट्विटर पर लिखा, 'वह भैंस का मीट था, जो पूरी तरह कानूनी रूप से उपलब्ध है। गलतफहमी की वजह से लोगों की धार्मिक भावना आहत हो सकती है। इसी वजह से लोगों को यह सफाई दे रही हूं। मैं किसी की भावना को चोट नहीं पहुंचाना चाहती हूं।'
ये भी पढ़ें: ओडिशा में सिनेमाहाल में 'बाहुबली-2' देख रहा था ATM लुटेरा, पुलिस ने किया अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल रविवार को अपने दोस्तों के साथ लंच कर रही थीं। इसी बीच उन्होंने फेसबुक लाइव किया, जिसमें वह बता रही थीं कि उनके दोस्त ने बीफ बनाया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया और एक्ट्रेस पर सवाल उठाए जाने लगे।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में आईवीएफ से जन्में 10 लाख बच्चे, एसएआरटी की रिपोर्ट में खुलासा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले के तूल पकड़ने के बाद काजोल ने वह वीडियो फेसबुक से हटा लिया है। काजोल फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख खान के साथ नज़र आई थीं। फिलहाल उनकी एक फिल्म आने वाली है, जिसमें वह 'सिंगल मदर' की भूमिका निभाएंगी।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau