/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/20/19-kajol.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बेटी न्यासा के बर्थडे पर खास मैसेज शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि वास्तविक सशक्तिकरण क्या होता है, इसे जानने के लिए आपकी जिंदगी में बेटी का होना जरूरी है। काजोल की बेटी न्यासा 15 साल की हो गई हैं। काजोल ने शुक्रवार को बेटी के 15वें जन्मदिन पर ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दीं।
काजोल ने ट्वीट किया, 'अगर आप वास्तव में महिला सशक्तीकरण चाहते हैं तो बेटी के माता-पिता बनें। सांस्कृतिक पूर्वाग्रहों, बनी-बनाई धारणाओं से निपटने लिए आपकी खुद की संतान से बेहतर कोई और नहीं हो सकता। न्यासा को जन्मदिन की बधाई।'
ये भी पढ़ें: बचपन में बहुत शैतान थे टाइगर, दिशा ने भी खोला ये राज
If u want true women’s empowerment.... have a daughter. There is nothing that breaks through cultural biases, preconceived notions, childhood conditioning etc faster than your own child! Happy happy birthday to my own little breakthrough Nysa❤️❤️❤️
— Kajol (@KajolAtUN) April 20, 2018
साल 1999 में अभिनेता अजय देवगन के साथ शादी के बंधन में बंधी काजोल ने अप्रैल 2003 में न्यासा को जन्म दिया था। सात साल बाद 2010 में वह बेटे युग की मां बनीं थीं।
ये भी पढ़ें: जरूरत से बहुत कम कैल्शियम खाते हैं भारतीय, इस बीमारी को दे रहे दावत
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us