/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/30/42-kajol.jpg)
काजोल और गौरी खान (इंस्टाग्राम फोटो)
शाहरुख खान और काजोल की बरसों पुरानी दोस्ती तो जगजाहिर है। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि शाहरुख की पत्नी गौरी के साथ भी काजोल की खूब बनती है।
गौरी खान ने मुंबई के जुहू इलाके में अपना एक नया स्टोर खोला है। यहां आए दिन कोई ना कोई सेलिब्रिटी आता रहता है। ऐसे में काजोल भी कहां पीछे रहतीं, उन्होंने भी अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाला और गौरी के पास उनके स्टोर पर पहुंच गईं।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो भी शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस खूबसूरत जगह पर कॉफी भी जादू कर देती है।' यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली' को पीछे छोड़ विवेक ओबरॉय की 'विवेगम' ने बनाया नया रिकॉर्ड
Design studio #gaurikhandesigns @kajol
A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Aug 28, 2017 at 9:49pm PDT
वहीं गौरी ने भी काजोल की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने काजोल को अपने नए स्टोर में आने के लिए धन्यवाद कहा।
Was good catching up today @kajol! Thanks for dropping by... #gaurikhandesigns #gkd
A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Aug 28, 2017 at 10:02am PDT
इसके पहले गौरी खान के स्टोर पर श्रीदेवी, करिश्मा कपूर, अमृृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, संजय लीला भंसाली, मनीष मल्होत्रा, रानी मुखर्जी, करण जौहर और सुजैन खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां आ चुकी हैं।
बता दें कि काजोल ने शाहरुख खान के साथ 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' (1995), 'कुछ कुछ होता है' (1998), 'माई नेम इज खान' (2010) और 'दिलवाले' (2015) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
ये भी पढ़ें: मुंबई बारिशः स्कूल कॉलेज बंद, 3 की मौत, रेड अलर्ट घोषित
Source : News Nation Bureau