कारगिल विजय दिवस: जवानों के साथ गायक 'कैलाश खेर'
गायक और संगीतकार कैलाश खेर इन दिनों 'विजय दिवस' मनाने कारगिल जा पहुंचे है। अपनी इस यात्रा से वो बेहद उत्साहित नजर आए इस मौके पर उन्होंने कहा कि कारगिल के जवानों के साथ बिताए कुछ दिन उनके लिए जीवन बदलने वाला अनुभव रहा।
अपने इस अद्भुत अनुभव पर कैलाश ने कारगिल विजय दिवस से एक दिन पहले ट्विटर पर जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह माइक पर गाते और अभिनेता रणदीप हुड्डा और जवान नाचते नजर आए।
दोनों सेलेब्रिटीज जवानों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए पिछले हफ्ते द्रास गए थे।
https://t.co/QW38A8hXBV they sang with me louder #BholeChale#Passionate#Soldiers#BholeKiFauj#OurArmyOurPridepic.twitter.com/MjiNqi9NSa
— Kailash Kher (@Kailashkher) July 23, 2017
कैलाश ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'कारगिल के योद्धाओं के साथ कुछ दिन बिताना जीवन बदलने वाला अनुभव रहा। उनके लिए परफॉर्म करना अपनी जिंदगी को सार्थक करने जैसा लगा। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी उनके साथ खूब मस्ती की। बेहद शानदार अनुभव रहा। कारगिल विजय दिवस। हमारी सेना, हमारा गौरव।'
Last night at #KargilMemorial#Drass#SingingWithSoldiers#OurArmyOurPridepic.twitter.com/G7DwdcIPJS
— Kailash Kher (@Kailashkher) July 22, 2017
कारगिल विजय दिवस: जब 18 हजार फीट की उंचाई पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों के छुड़ाए थे छक्के
Source : IANS