कारगिल विजय दिवस पर जवानो के बीच पहुंचे कैलाश खेर,कहा 'हमारी सेना, हमारा गौरव'

कैलाश ने कारगिल विजय दिवस से एक दिन पहले ट्विटर पर जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह माइक पर गाते और अभिनेता रणदीप हुड्डा और जवान नाचते नजर आए।

कैलाश ने कारगिल विजय दिवस से एक दिन पहले ट्विटर पर जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह माइक पर गाते और अभिनेता रणदीप हुड्डा और जवान नाचते नजर आए।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
कारगिल विजय दिवस पर जवानो के बीच पहुंचे कैलाश खेर,कहा 'हमारी सेना, हमारा गौरव'

कारगिल विजय दिवस: जवानों के साथ गायक 'कैलाश खेर'

गायक और संगीतकार कैलाश खेर इन दिनों 'विजय दिवस' मनाने कारगिल जा पहुंचे है। अपनी इस यात्रा से वो बेहद उत्साहित नजर आए इस मौके पर उन्होंने कहा कि कारगिल के जवानों के साथ बिताए कुछ दिन उनके लिए जीवन बदलने वाला अनुभव रहा।

Advertisment

अपने इस अद्भुत अनुभव पर कैलाश ने कारगिल विजय दिवस से एक दिन पहले ट्विटर पर जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह माइक पर गाते और अभिनेता रणदीप हुड्डा और जवान नाचते नजर आए।

दोनों सेलेब्रिटीज जवानों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए पिछले हफ्ते द्रास गए थे।

कैलाश ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'कारगिल के योद्धाओं के साथ कुछ दिन बिताना जीवन बदलने वाला अनुभव रहा। उनके लिए परफॉर्म करना अपनी जिंदगी को सार्थक करने जैसा लगा। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी उनके साथ खूब मस्ती की। बेहद शानदार अनुभव रहा। कारगिल विजय दिवस। हमारी सेना, हमारा गौरव।'

Source : IANS

kailash-kher army kargil Vijay Diwas
      
Advertisment