Advertisment

आमना शरीफ ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, देखें Fitness Video

टीवी शो 'कहीं तो होगा' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं आमना शरीफ (Aamna Sharif) का पहला शो साल 2003 से 2007 तक टेलिकास्ट हुआ था जो कि छोटे परदे के हिट शोज में लिस्ट में शुमार रहा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
aamna sharif

आमना शरीफ फिटनेस वीडियो( Photo Credit : फोटो- @aamnasharifofficial Instagram)

Advertisment

टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) लगभग 2 दशक से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. टीवी शो 'कहीं तो होगा' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं आमना शरीफ (Aamna Sharif) का पहला शो साल 2003 से 2007 तक टेलिकास्ट हुआ था जो कि छोटे परदे के हिट शोज में लिस्ट में शुमार रहा. शो में आमना ने कशिश का किरदार इतने अच्छे से निभाया कि लोग आज भी आमना को कशिश के किरदार में याद करते हैं. आज के समय में आमना शरीफ (Aamna Sharif) टीवी की संस्कारी बहू से बोल्ड बाला बन चुकी हैं. एक बच्चे की मां होने के साथ आमना शरीफ (Aamna Sharif) के अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं.

आमना शरीफ (Aamna Sharif) ने अपने आप को पूरी तरह से बदल लिया है. आमना शरीफ (Aamna Sharif) अपनी फिटनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. आमना सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज के जरिए फैंस को भी फिटनेस गोल्स देती रहती हैं. इस वीडियो में आमना मस्ती भरे अंदाज में अपने एक दोस्त के साथ एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.. देखें वीडियो...

यह भी देखें: आपने नहीं देखा होगा 'Anupamaa' की समधन 'राखी दवे' का ऐसा अंदाज

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

वहीं इस वीडियो में आमना शरीफ (Aamna Sharif) जबरदस्त स्टाइल में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. आप भी देखें वीडियो..

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

आमना शरीफ (Aamna Sharif) एक्सरसाइज करने से पहले स्ट्रेचिंग भी करती हैं. इस वीडियो में आमना ने दिखाया कि वो कैसे स्ट्रेचिंग करती हैं....

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

आमना कहती हैं कि वो फिटनेस को लेकर बहुत कॉन्शियस रहती हैं और रोज योग का अभ्‍यास करती हैं. इससे उनके मन को शांति और सुकून मिलता है. योग के अलावा वजन को घटाने और फिट रहने के अलावा आमना ने अच्‍छी डाइट की मदद भी ली.

आमना शरीफ (Aamna Sharif) सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं और अक्सर ही अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर आमना को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में आमना शरीफ ने कुछ फोटोशूट की तस्वीर शेयर की थीं जिसमें वो बेहद हॉट लग रही थीं. इस फोटो शूट में वो अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिखी थी और काफी स्टनिंग लग रही थीं.

बता दें कि आमना शरीफ ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई है, आमना ने आफताब शिवदासानी के साथ फिल्म आलू चाट में नजर आई थीं. इसी साल में, आमना शरीफ ने शिवदासानी के साथ आओ विश करें में भी काम किया था. इसके बाद आमना 2014 में मोहित सूरी की एक विलेन में भी दिखाई दीं, हालांकि इन फिल्मों से आमना को कोई खास पहचान हासिल नहीं हो सकी.

HIGHLIGHTS

  • आमना शरीफ ने 'कहीं तो होगा' से की थी करियर की शुरुआत
  • आमना कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं
  • आमना अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं
Aamna Sharif video Aamna Sharif fitness Aamna Sharif
Advertisment
Advertisment
Advertisment