'Kacha Badam' गाकर पॉपुलर हुए मूंगफली बेचने वाले भुबन बन गए हैं हीरो

भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) पश्चिम बंगाल में सा‍इकिल पर गांव-गांव जाकर पुराने सामान के बदले कच्ची मूंगफली बेचते थे

भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) पश्चिम बंगाल में सा‍इकिल पर गांव-गांव जाकर पुराने सामान के बदले कच्ची मूंगफली बेचते थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kacha badam

'Kacha Badam' गाकर पॉपुलर हुए मूंगफली बेचने वाले भुबन बन गए हैं हीरो( Photo Credit : फोटो- @ Bajewala Records Haryanvi youtube video grab)

सोशल मीडिया के जरिए कब किसकी जिंदगी बदल जाए इसका कोई पता नहीं. ऐसा ही इस बार हुआ है एक मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) के साथ जो अब हीरो बन चुके हैं. भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) ही वो शख्स हैं जिनके गाए हुए गाने पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर और आज जनता भी वीडियो बना रही है और खूब इंजॉय कर रही है. अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो आप ये जानते ही होंगे कि 'कच्चा बादाम' (Kachcha Badam) का क्रेज कैसे लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: उदिता गोस्वामी का बदल गया है लुक, 'पाप' की एक्ट्रेस को देख हो जाएंगे हैरान

भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) पश्चिम बंगाल में सा‍इकिल पर गांव-गांव जाकर पुराने सामान के बदले कच्ची मूंगफली बेचते थे. तीन बच्चों के पिता, भुबन जीवन यापन के लिए हर दिन इस काम के लिए निकल जाते और अपना बनाया गाना गाकर गली-गली मूंगफली बेचा करते थे. ऐसे में कई लोगों ने उनकी आवाज को रिकॉर्ड किया और आज भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) का गाया गाना इतना वायरल हो गया है कि उस पर एक रीमिक्स बनाया गया है जिसमें भुवन हीरो बने नजर आ रहे हैं.

भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) ने बताया कि एक दिन में वो कच्ची मूंगफली बेचकर 200-250 रुपये कमाते थे. वह छोटे-छोटे सामान, पुराने मोबाइल और टूटे हुए घरेलू सामानों के बदले में साइकिल पर मूंगफली बेचते थे. पश्चिम बंगाल में मूंगफली को बादाम कहा जाता है. वहीं भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) के नए गाने की बात करें तो इसमें वह किसी हीरो से कम नहीं नजर आ रहे हैं. वीडियो में भुबन के साथ अमित ढुल तथा निशा भट्ट नजर आ रही हैं. 'कच्चा बादाम' (Kachcha Badam) ने भुबन को रातोंरात स्टार बना दिया है.

Bhuban Badyakar kacha badam song kacha badam singer
      
Advertisment