शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म कबीर सिंह का टीजर रिलीज हो चुका है. संदीप वांगा के डायरेक्टशन में बनी इस फिल्म का टीजर 1 मिनट का है. जिसमें शाहिद बढ़ी हुई दाढ़ी में हर वक्त सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस टीजर में कबीर राज सिंह को एक होनहार मेडिकल स्टूडेंट के तौर पर दिखाया गया है.
कबीर को गुस्सा काफी आता है जिसे वह कंट्रोल नहीं कर पाता है. रिलेशनशिप में फेल होने के बाद वह शराबी बन जाता है. वहीं टीजर के अंत में कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं.
फिल्म 21 जून को रिलीज होगी. यह पहली बार है जब शाहिद और कियारा स्क्रीन पर साथ आएंगे. यह विजय देवराकोंडा अभिनीत तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है. 'अर्जुन रेड्डी' तेलुगू फिल्म में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने भूमिका निभाई थी.