'कबीर सिंह' के मेकर्स ने फैंस को दिया एक और तोहफा, रिलीज किया 'पहला प्यार' सॉन्ग

शाहिद और कियारा की फिल्म कबीर सिंह कई बड़ी रिलीज भारत, केसरी, टोटल धमाल और गली बॉय से बेहतर कमाई कर रही है

शाहिद और कियारा की फिल्म कबीर सिंह कई बड़ी रिलीज भारत, केसरी, टोटल धमाल और गली बॉय से बेहतर कमाई कर रही है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'कबीर सिंह' के मेकर्स ने फैंस को दिया एक और तोहफा, रिलीज किया 'पहला प्यार' सॉन्ग

संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह की शानदार कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. क्रिटिक्स के अलावा इस फिल्म को दर्शकों से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. सिर्फ चार दिनों में ही फिल्म ने 88 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisment

फिलहाल अब मेकर्स ने फिल्म का एक और गाना 'पहला प्यार' रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस लव सॉन्ग को अरमान मलिक ने गाया है. इसे म्यूजिक विशाल मिश्रा और लिरिक्स इरशाद कामिल ने दिए हैं. कबीर सिंह के इस गाने में कियारा और शाहिद की लव स्टोरी दिखाई गई है.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर दीपिका से अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आए रणवीर सिंह, फोटो पर लिखा...

खास बात ये है कि शाहिद और कियारा की फिल्म कबीर सिंह कई बड़ी रिलीज भारत, केसरी, टोटल धमाल और गली बॉय से बेहतर कमाई कर रही है. वहीं इस फिल्म को देखने के बाद शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर शाहिद की जमकर तारीफ की.

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Kiara advani Kabir Singh song Pehla Pyaar Shahid Kapoor and Kiara Advani
      
Advertisment