शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी से सजी फिल्म 'कबीर सिंह' का दूसरा गाना 'मेरे सोणया' रिलीज हो चुका है. फिल्म का ये गाना एक लव सॉन्ग है. जिसमें शाहिद और कियारा की रोमांटिक लवस्टोरी को दिखाया गया है. 'मेरे सोणया' गाने में दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दे रही है.
Advertisment
इस प्यारे से गाने को सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने गाया है. गाने का म्यूजिक भी सचेत और परंपरा ने ही दिया है. गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. फिलहाल फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है.
'कबीर सिंह' की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह कबीर चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं. 'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है. यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस रीमेक को संदीप रेड्डी वंगा ने लिखा और निर्देशित किया है.