अमिताभ बच्चन को भी पसंद है 'कबीर सिंह' का ये एक्टर

इस फिल्म में शाहिद कपूर, डॉ.कबीर राजवीर सिंह के किरदार में नजर आएंगे.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन को भी पसंद है 'कबीर सिंह' का ये एक्टर

(फाइल फोटो)

निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा इस बात से खुश हैं कि उनकी पहली हिंदी फिल्म 'कबीर सिंह' का हिस्सा बनने के लिए अभिनेता आदिल हुसैन (Adil Hussain) तैयार हो गए. वंगा हमेशा से ही आदिल के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन फिल्म के निर्माताओं को इस बात की निश्चयता नहीं थी कि आदिल फिल्म में कैमियो करेंगे भी या नहीं.

Advertisment

इस दुविधा को दूर करने के लिए आदिल से मिलकर वंगा ने उन्हें समझाया कि इस फिल्म में उनकी भूमिका क्यों खास है. स्क्रिप्ट को सुनकर और फिल्म में अपने रोल के बारे में विस्तार से जानने के बाद आदिल ने तुरंत इसे करने के लिए हांमी भर दी.

यह भी पढ़ें- 'भारत' की हीरोइन दिशा पटानी की ये Viral Photos देख के हो जाएंगे दीवाने

वंगा ने एक बयान में कहा, 'आदिल हुसैन एक बेहतरीन अभिनेता हैं. जब मैं इस फिल्म की हिंदी में रीमेक बनाने की योजना बना रहा था, उस वक्त से ही मैं चाहता था कि आदिल इस किरदार को निभाए.' वंगा ने आगे कहा, 'जब मैंने उनसे संपर्क किया तो वह इसे करने के लिए खुशी-खुशी राजी हो गए.'

यह भी पढ़ें- Instagram पर श्रद्धा कपूर की इतनी हुई फैन फॉलोइंग, Photos देखकर हो जाएंगे दीवाने

इस फिल्म में शाहिद कपूर, डॉ.कबीर राजवीर सिंह के किरदार में नजर आएंगे. यह मशहूर तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. फिल्म में कियारा आडवाणी प्रीती के किरदार को निभा रहीं हैं जो एक साधारण सी कॉलेज छात्रा है. भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियोज इसके प्रस्तुतकर्ता हैं.

Source : IANS

Shahid Kapoor Adil Hussain kabir sing release date Kabir Singh Kiara advani
      
Advertisment