नई दिल्ली:
बॉक्स ऑफिस पर साल 2019 काफी शानदार रहा. एक से बढ़कर एक फिल्में इस साल रिलीज हुई. जिन्होंने दमदार कमाई की. लेकिन शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने कमाई के कई बड़े रिकार्ड अपने नाम किए.
संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आईं. कबीर सिंह ने अपने पांचवे वीक के पहले दिन 1.03 करोड़ कमाए. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 267.29 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
खास बात ये है कि फिल्म की कमाई पर विश्व कप मैच का भी असर नहीं पड़ा. वहीं इसके साथ रिलीज हुई आर्टिकल 15 भी इसे टक्कर नहीं दे पाई. फिलहाल सुपर 30 से कबीर सिंह को टक्कर मिल रही है.
#KabirSingh continues to collect well... Will certainly breach ₹ 275 cr mark in coming days... [Week 5] Fri 1.03 cr. Total: ₹ 267.29 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2019
2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ फिलहाल जारी है. कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.