/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/19/kabir-2-59.jpg)
संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म कबीर सिंह ने अब तक कमाई के कई बड़े रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म ने अपने खाते में अब तक 266.26 करोड़ कमा लिए हैं. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी से सजी फिल्म ने चौथें वीक के पहले दिन 2.54 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़, तीसरे दिन 4.05 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवे दिन 1.60 करोड़, छठे दिन 1.55 करोड़ और गुरुवार को 1.52 करोड़ कमाए. फिल्म ने कुल 266.26 करोड़ कमा लिए हैं.
2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ फिलहाल जारी है. कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.
#KabirSingh biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2019
Week 1: ₹ 134.42 cr
Week 2: ₹ 78.78 cr
Week 3: ₹ 36.40 cr
Week 4: ₹ 16.66 cr
Total: ₹ 266.26 cr
India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.
21 जून को फिल्म के रिलीज होने के बाद से इसकी आलोचना कई लोगों ने की, खासकर महिलाओं ने. लोगों का यह कहना था कि यह 'पुरुषों में नशे' को बढ़ावा दे रहा है. हालांकि इन सबका फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. शुरू से ही यह फिल्म विजेता रही है. पहले जब इसने भारत में 100 करोड़ की कमाई पार की तो यह शाहिद की इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई.