/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/12/kabir-singh-82.jpg)
कबीर सिंह
संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म कबीर सिंह ने अपने खाते में 250 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी से सजी फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने अपने 22वें दिन 249.60 करोड़ कमाए.
कबीर सिंह ने पहले वीक 134.42 करोड़, दूसरे वीक 78.78 करोड़, तीसरे वीक 36.40 करोड़ कमाए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कबीर सिंह को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है. खास बात ये है कि क्रिकेट विश्व कप के मैचों का भी इस फिल्म पर असर नहीं पड़ रहा है. फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ जारी है.
#KabirSingh is excellent in Week 3... Was affected
by the cricket matches <#CWC19>... Will cruise past ₹ 250 cr today ... Fri 5.40 cr, Sat 7.51 cr, Sun 9.61 cr, Mon 4.25 cr, Tue 3.20 cr, Wed 3.11 cr, Thu 3.32 cr. Total: ₹ 249.60 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2019
2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ फिलहाल जारी है. कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.
यह भी पढ़ें: 'सुपर 30' के रिलीज के बाद ऋतिक रोशन ने शेयर किया इमोशनल मैसेज, बताया अपना सबसे बड़ा डर
खबर है कि शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं.
Source : News Nation Bureau