/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/11/kabir-singh-2-78.jpg)
संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने अपनी कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. कबीर सिंह में शाहिद की दमदार एक्टिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ जारी है. साल 2019 में कमाई के मामले में नंबर 1 पोजिशन पर कबीर सिंह बनी हुई है.
इस फिल्म ने उरी, सलमान खान की फिल्म भारत, केसरी और टोटल धमाल को पीछे छोड़ दिया है. अब तक फिल्म ने 246.28 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं. खास बात ये है कि क्रिकेट विश्व कप मैचों का भी असर कबीर सिंह पर नहीं पड़ा है.
Top 5 highest grossing films... 2019 releases...
1. #KabirSingh
2. #Uri
3. #Bharat
4. #Kesari
5. #TotalDhamaal
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2019
यह भी पढ़ें: ऐसा कौन सा काम करती हैं सनी लियोन जिससे पड़ जाती हैं मुश्किल में
2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ फिलहाल जारी है. कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.
Source : News Nation Bureau