/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/09/kabir-singh-96.jpg)
कबीर सिंह
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 239.97 करोड़ कमा लिए हैं. कमाई के मामले में कबीर सिंह ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी कबीर सिंह 21 जून को रिलीज हुई थी. इस सोमवार को यानी 18 वें दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ कमाए.
2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ फिलहाल जारी है. कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.
यह भी पढ़ें: राज कपूर हैं बॉलीवुड के सबसे पुराने 'कबीर सिंह' यकीन न हो तो देखें ये Video
#KabirSingh is a lottery... Continues to surprise with solid trending on
Mon... Will cross *lifetime biz* of #Simmba today ... Inches closer to #Uri... Fri 5.40 cr, Sat 7.51 cr, Sun 9.61 cr, Mon 4.25 cr. Total: ₹ 239.97 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2019
खबर है कि शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं.
इस रीमेक के लिए करण जौहर शाहिद कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें नानी एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते है, जो कि एक अनहोनी घटना के बाद खेल छोड़ देता है.
Source : News Nation Bureau