/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/08/kabir-singh-1-32.jpg)
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखा हुआ है. संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद के अलावा कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. ऑस्ट्रेलिया में इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों उरी, भारत, कलंक और टोटल धमाल को भी पीछे छोड़ दिया है.
रिपोर्टस की मानें तो तीसरे वीक भी फिल्म ने शानदार कमाई जारी रखी है. फिल्म ने 16वें दिन 9.61 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 235.72 करोड़ हो गई है. कबीर सिंह ने पहले वीक में 134.42 करोड़, दूसरे वीक में 78.78 करोड़, तीसरे वीकेंड में 22.52 करोड़ कमाए.
2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ फिलहाल जारी है. कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.
#BreakingNews: #KabirSingh emerges the highest grossing #Indian film <2019 releases> in #Australia... Surpasses #GullyBoy, #Uri, #Bharat, #Kalank, #TotalDhamaal, even South biggies #Petta and #Maharshi... Data follows. @comScore
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2019
खबर है कि शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं.
इस रीमेक के लिए करण जौहर शाहिद कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें नानी एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते है, जो कि एक अनहोनी घटना के बाद खेल छोड़ देता है.
Source : News Nation Bureau