/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/kabir-singh-2-54.jpg)
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने तीसरे वीक के पहले दिन 5.40 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म कबीर सिंह ने 218.60 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. खास बात ये है कि फिल्म की कमाई पर क्रिकेट विश्व कप के मैंचों का भी असर नहीं पड़ा है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म इस वीकेंड 250 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.
2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ फिलहाल जारी है. कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.
#KabirSingh remains steady on
Fri... Should gather speed on Sat and Sun... Will cross ₹ 225 cr today ... Fri 5.40 cr. Total: ₹ 218.60 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2019
खबर है कि शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं.
यह भी पढ़ें: 'धाकड़' बनकर आने वाली कंगना रनौत, एक्शन अवतार में आएंगी नजर
इस रीमेक के लिए करण जौहर शाहिद कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें नानी एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते है, जो कि एक अनहोनी घटना के बाद खेल छोड़ देता है.
Source : News Nation Bureau