/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/01/kabir-singh-1-54.jpg)
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने अपने खाते में कुल 181.57 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. क्रिकेट विश्व कप मैच के कारण भी फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमे नहीं हो रही है. संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने दूसरे वीक के पहले दिन 12.21 करोड़, दूसरे दिन 17.84 करोड़ और तीसरे दिन अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 17.84 करोड़ कमाए.
कबीर सिंह ने पहले वीक में 134.42 करोड़ अपने खाते में जमा किए. दूसरे वीकेंड पर 47.15 करोड़ कमाए. सिर्फ 3 दिनों में ही फिल्म 50 करोड़, 9 दिनों में 100 करोड़ और 10 वें दिन 175 करोड़ कमाए. फिलहाल अब मेकर्स की नजर 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने पर है.
#KabirSingh continues its dominance... Shows solid gains on
Sat and Sun #INDvENG #CWC19 cricket match>... Inches closer to ₹ 200 cr... Chasing a big total... Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr. Total: ₹ 181.57 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2019
यह भी पढ़ें: प्यार के चक्कर में पड़कर खेसारी ने बेचा खेत, तो लड़की ने कहा- तोहार पॉकेट ढीला बा
कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.
खबर है कि शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं. इस रीमेक के लिए करण जौहर शाहिद कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें नानी एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते है, जो कि एक अनहोनी घटना के बाद खेल छोड़ देता है.
Source : News Nation Bureau