कबीर खान ने कहा, रणवीर सिंह ने फिल्म '83' के लिए कड़ी मेहनत की

फिल्म के कलाकारों में बोमन ईरानी, साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, एम्मी विर्क, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, दिनकर शर्मा, जीवा, साहिल खट्टर, धीर्या करवा, निशांत दहिया और आर. बद्री शामिल हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
कबीर खान ने कहा, रणवीर सिंह ने फिल्म '83' के लिए कड़ी मेहनत की

रणवीर सिंह( Photo Credit : फोटो- @ranveersingh Instagram)

फिल्म '83' में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ पहली बार काम कर रहे फिल्मकार कबीर खान (Kabir Khan) ने कहा कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को परिणाम से अधिक अभिनय की प्रक्रिया पसंद है. फिल्म '83' में रणवीर सिंह दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे हैं. उनकी ही कप्तानी में भारत ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीता था. फिल्म में इसी कहानी को बताया गया है. जहां कपिल शांत और रचनाशील स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, वहीं रणवीर की हाइपर ऊर्जावान शख्सियत से सब वाकिफ हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: PHOTO: रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से पूछा 'निखरी त्वचा का राज'

View this post on Instagram

All in a days work

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

क्या कबीर को रणवीर को कपिल देव के किरदार में बदलने में समस्या हुई? इसके जवाब में मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है इसी को हम अभिनय कहते हैं. जहां आप अपनी शख्सियत को ही हैरान करते हुए किरदार के चरित्र में डूब जाते हैं. मुझे लगता है रणवीर ने फिल्म के लिए सच में कड़ी मेहनत की. उन्होंने फिल्म के लिए एक लंबी ट्रेनिंग रूटीन को अपनाया.'

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election 2019: सलमान खान समेत बॉलीवुड के इन सितारों ने डाला वोट

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

यह भी पढ़ें: VIDEO: Housefull 4 का 'छम्मो' गाना हुआ रिलीज, एक साथ दिखे सभी सितारे

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की रील लाइफ में भी उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के कलाकारों में बोमन ईरानी, साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, एम्मी विर्क, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, दिनकर शर्मा, जीवा, साहिल खट्टर, धीर्या करवा, निशांत दहिया और आर. बद्री शामिल हैं.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

film-83 Ranveer Singh Deepika Padukone
      
Advertisment