New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/11/karan-johar-15.jpg)
Karan Johar (फाइल फोटो)
फिल्म रविवार को 'कभी अलविदा न कहना' को रिलीज हुए 13 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि यह खास कास्ट के साथ बनी एक खास फिल्म है. धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा है, 'ऐसा प्यार जिसे आप कभी 'अलविदा' नहीं कह सकते. 'कभी अलविदा न कहना' के 13 साल.' इस पर करण ने ट्वीट किया, 'एक खास फिल्म.. एक खास कास्ट..ढेर सारी यादें.'
Advertisment
A special film....A special cast....so many memories ❤️❤️❤️ https://t.co/bKSm0k6dl5
— Karan Johar (@karanjohar) August 11, 2019
'कभी अलविदा न कहना' अगस्त 2006 में रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और किरण खेर जैसे कलाकार हैं. फिल्म को टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था.