सीटीमार डायलॉग और एक्शन के डोज से भरपूर है 'काला', फिर दिखा रजनीकांत का स्टाइल

रजनीकांत की अपकमिंग मूवी 'काला' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें साउथ के दो सुपरस्टार रजनीकांत और नाना पाटेकर की जानदार एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सीटीमार डायलॉग और एक्शन के डोज से भरपूर है 'काला', फिर दिखा रजनीकांत का स्टाइल

'काला' में रजनीकांत (यूट्यूब)

रजनीकांत की अपकमिंग मूवी 'काला' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें साउथ के दो सुपरस्टार रजनीकांत और नाना पाटेकर की जानदार एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी।

Advertisment

एक्शन के डोज से भरपूर इस ट्रेलर में डायलॉग भी खूब मजेदार हैं। इसमें नाना एक भ्रष्ट नेता के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जबकि रजनीकांत को गरीबों का मसीहा दिखाया गया है।

इस फिल्म में हुमा कुरैशी के साथ समुथिरकानी और अंजली पाटिल भी हैं। यह मूवी 7 जून को रिलीज होगी।

यहां देखें फिल्म का हिंदी ट्रेलर:

कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी फिल्म

वहीं, कर्नाटक में रजनीकांत के फैंस के लिए बुरी खबर है। कावेरी मुद्दे पर बयान देने के बाद वहां के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने साउथ सुपरस्टार की फिल्म का प्रदर्शन करने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें: रजनीकांत के फैंस को झटका, कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी 'काला'

Source : News Nation Bureau

Nana Patekar kaala Rajinikanth
      
Advertisment