K L Saigal: 12 साल की उम्र में गाया था पहला गाना, जब लगा आवाज चली जाएगी तो बातचीत कर दी बंद

Kundan Lal Saigal...जिन्हें आप के एल सहगल के नाम से भी जानते हैं. सहगल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो सिंगर और एक्टर हैं जिन्हें पहला सुपर स्टार माना जाता है.

Kundan Lal Saigal...जिन्हें आप के एल सहगल के नाम से भी जानते हैं. सहगल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो सिंगर और एक्टर हैं जिन्हें पहला सुपर स्टार माना जाता है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
K L Sehgal

के एल सहगल( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Kundan Lal Saigal...जिन्हें आप के एल सहगल के नाम से भी जानते हैं. सहगल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो सिंगर और एक्टर हैं जिन्हें पहला सुपर स्टार कहा जाता है. यह वो समय था जब फिल्मों का केंद्र कलकत्ता हुआ करता था. सहगल एक्टिंग में तो एक धारदार परफॉर्मर थे ही उनकी अलग आवाज उनकी ब्रांड बन चुकी थी. मतलब यह कि अगर आप आंख बंद करके भी गाना सुनें तो पहचान सकते हैं कि सहगल साहब के सुरों से सजा है. 

Advertisment

जब दिल ही टूट गया...एक बंगला बने न्यारा उनके कुछ ऐसे गानों में शुमार हैं जिन्हें आज भी बच्चा-बच्चा जानता है. सहगल ने 1932 से लेकर 1946  के दौर में हिंदी फिल्मों में काम किया. ये हिंदी सिनेमा जगत के वो सितारे हैं जिन्हें लीजेंड्री  मोहम्मद रफी, मुकेश और किशोर कुमार अपना गुरू मानते थे. आप कह सकते हैं कि वे गुरुओं के भी गुरू हैं. फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत करने वाले भी के एल सहगल ही हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इतने अहम योगदान देने वाले सहगल ने बहुत छोटी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने 18 जनवरी 1947 को इस दुनिया को अलविदा कहा. उनकी मौत की वजह थी शराब की लत. सहगल को शराब की बुरी लत थी. वह नशे के इस कदर आदी थे कि गाना भी शराब पीकर ही गाया करते थे. उनकी इस लत की वजह से उन्हें कभी अपनी सैलरी हाथ में नहीं मिली. स्टूडियों और प्रोडक्शन हाउस वाले उनकी सैलरी के पैसे उन्हें ना देकर सीधे उनके घर भिजवा दिया करते थे.

पहली बार 12 साल की उम्र में गाया था गाना

सहगल ने पहली बार 12 साल की उम्र में जम्मू और कश्मीर के राजा हरि सिंह के दरबार में गाया था. उम्र बढ़ने लगी तो आवाज भी बदलने लगी. इस वजह से उन्हें यह डर सताने लगा कि कहीं उनकी आवाज न चली जाए. इसके चलते उन्होंने कई दिनों तक किसी से बात नहीं की. इस बात से उनके घरवाले भी परेशान हो गए. वे उन्हें एक संत के पास ले गए. संत ने सहगल को एक मंत्र का उच्चारण करने को कहा. लगातार दो साल तक इस मंत्र के उच्चारण से सहगल की आवाज ठीक हो गई.

K L Saigal
      
Advertisment