Anant-Radhika Sangeet: जस्टिन ने अनंत-राधिका के साथ दिए पोज, संगीत नाइट की इनसाइड फोटोज और वीडियो की शेयर

जस्टिन बीबर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत की रात की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.

जस्टिन बीबर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत की रात की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Justin Bieber

Justin Bieber ( Photo Credit : @justinbieber)

Justin Bieber at Anant-Radhika Sangeet: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 12 जुलाई को ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. वहीं शुक्रवार की रात को राधिका और अनंत की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें बिजनेस, बॉलीवुड, क्रिकेट से लेकर कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. इस संगीत सेरेमनी में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने भी पहुंचकर चार चांद लगा दिए. उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस को देख हर कोई झूम उठा. वहीं अब सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संगीत की रात की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. जिसमें वो अनंत-राधिका के साथ बातचीत करते भी दिख रहे हैं. 

जस्टिन ने अनंत-राधिका के साथ दिए पोज

Advertisment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट (Anant-Radhika Sangeet Night) में जस्टिन बीबर ने अपने फेमस ट्रैक जैसे बेबी, बॉयफ्रेंड, लव योरसेल्फ और बहुत कुछ गाकर मंच पर आग लगा दी. इस यादगार शाम की कई वीडियो और फोटो अब जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कुछ फोटोज में जस्टिन को कैजुअली पोज देते और मंच पर गाते देखा जा सकता है. वहीं जस्टिन अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ पोज देते हुए भी दिखें. इसकी के साथ श्लोका मेहता अंबानी और आकाश अंबानी, उनकी बहन दीया मेहता, ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल और अन्य लोग भी जस्टिन के साथ पोज देते नजर आए. इतना ही नहीं जस्टिन ने कुछ इनसाइड फोटोज भी शेयर की जिसमें वो अनंत अंबानी के साथ बातचीत करते दिखें. 

ओरी के साथ थिरकते दिखें जस्टिन

अपने भारत दौरे के दौरान जस्टिन बीबर ने बैक टू बैक कई पोस्ट शेयर किए हैं. एक पोस्ट उन्होंने अपने रिहर्सल का भी किया है, जिसमें वो परफॉर्म करने से पहले 
साउंडचेक करते नजर आए. वहीं, उन्होंने कार में ड्राइवर के साथ भी पोज दिए. एक वीडियो में जस्टिन सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी उर्फ ​​​​ओरहान अवत्रामानी के साथ डांस करते नजर आए. इस वीडियो में ओरी और जस्टिन की एनर्जी देखने लायक है. इस दौरान एक्टर जावेद जाफ़री की बेटी अलाविया जाफ़री भी उनके साथ शामिल हुईं.  एक्टर ने अपने परफॉर्मेंस की कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), मौनी रॉय (Mouni Roy), दिशा पाटनी (Disha Patani) समेत कई कालाकार की झलक दिखाई दे रही हैं. अपनी इस शानदार  परफॉर्मेंस के बाद जस्टिन अमेरिका वापस लौट गए.

ये भी पढें- Justin Bieber ने अनंत-राधिका के संगीत में बांधा समा, सिंगर के गाने सुन झूम उठे सेलिब्रिटी; देखें Video

Source : News Nation Bureau

Anant-Radhika Wedding Justin Bieber instagram Anant Ambani Justin Bieber Sangeet Performance Entertainment News Radhika Merchant Justin Bieber Anant Radhika Sangeet Ceremony Bollywood News
Advertisment