पॉप सिंगर जस्टिन बीबर आज यानि 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पर्पज वर्ल्ड टूर के तहत अपना जलवा बिखेरने भारत पहुंच गए हैं।
शो के शुरू होने से पहले ही बीबर के फैंन उनके गाने 'बेबी बेबी' को गाते हुए स्टेडियम के बाहर देखे गए। सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो काफी वायरल हो रही है।
वहीं दूसरी और जस्टिन बीबर मुंबई में बस के अंदर बैठे गरीब बच्चों से भी मिले और उनके साथ खूब इंज्वाय किया। सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को बीबर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर इंडिया: पॉप सिंगर की डिमांड पर अमूल ने कार्टून जारी कर ली चुटकी.. आप भी देखें कैसे
बता दें बीबर मंगलवार रात को अपने पूरे क्रू के साथ मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर चार्टर्ड फ्लाइट से उतरे। वहीं एयरपोर्ट के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी हुई थी। बाहर निकलते ही वह सीधे अपनी कार में बैठ गए और होटल पहुंचे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau