Advertisment

जस्टिन इन इंडिया: कॉन्सर्ट से पहले बीबर मुंबई में गरीब बच्चों से मिले

शो के शुरू होने से पहले ही बीबर के फैंन उनके गाने 'बेबी बेबी' को गाते हुए स्टेडियम के बाहर देखे गए। सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो काफी वायरल हो रही है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जस्टिन इन इंडिया: कॉन्सर्ट से पहले बीबर मुंबई में गरीब बच्चों से मिले

जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)

Advertisment

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर आज यानि 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पर्पज वर्ल्ड टूर के तहत अपना जलवा बिखेरने भारत पहुंच गए हैं।

शो के शुरू होने से पहले ही बीबर के फैंन उनके गाने 'बेबी बेबी' को गाते हुए स्टेडियम के बाहर देखे गए। सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो काफी वायरल हो रही है।

वहीं दूसरी और जस्टिन बीबर मुंबई में बस के अंदर बैठे गरीब बच्चों से भी मिले और उनके साथ खूब इंज्वाय किया। सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को बीबर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर इंडिया: पॉप सिंगर की डिमांड पर अमूल ने कार्टून जारी कर ली चुटकी.. आप भी देखें कैसे

बता दें बीबर मंगलवार रात को अपने पूरे क्रू के साथ मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर चार्टर्ड फ्लाइट से उतरे। वहीं एयरपोर्ट के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी हुई थी। बाहर निकलते ही वह सीधे अपनी कार में बैठ गए और होटल पहुंचे।

 

Baby Baby Baby.... oooohhhh! #bieber #justinbieber #dypatil #stadium

A post shared by Nupzee 0593 (@nupzee05) on May 10, 2017 at 3:31am PDT

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Justin Bieber
Advertisment
Advertisment
Advertisment