जस्टिन बीबर ने लाइव शो में कई गानों पर किया लिप सिंक, फैंस हुए नाराज

कंसर्ट में बीबर को सुनने आये उनके कुछ फैंस उनसे नाखुश दिखे। दरअसल लाइव शो में खुद गाने के बजाए जस्टिन लिप सिंक कर रहे थे।

कंसर्ट में बीबर को सुनने आये उनके कुछ फैंस उनसे नाखुश दिखे। दरअसल लाइव शो में खुद गाने के बजाए जस्टिन लिप सिंक कर रहे थे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जस्टिन बीबर ने लाइव शो में कई गानों पर किया लिप सिंक, फैंस हुए नाराज

जस्टिन बीबर

पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के लिए उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड जगत तक में क्रेज देखने को मिला।

Advertisment

बॉलीवुड सितारे एक्ट्रेस आलिया भट्ट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, श्रीदेवी, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार शामिल बीबर के कॉन्सर्ट में दर्शक बनकर पहुंचे। वही कंसर्ट में बीबर को सुनने आये उनके कुछ फैंस उनसे नाखुश दिखे। 

दरअसल लाइव शो में खुद गाने के बजाए जस्टिन लिप सिंक कर रहे थे। कॉन्सर्ट में आये उनके फैंस ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर जाहिर की।

अपनी बेटी के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे अनुराग बासु ने न्‍यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, 'जस्टिन बीबर शो के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। उन्‍होंने कहा, 'मैं ज्‍यादा खुश होता अगर वह सारे गाने लाइव गाते। उन्‍होंने सिर्फ 4 गाने लाइव गाये। वह पूरी तरह तैयार नहीं थे।'

और पढ़ें: जस्टिन बीबर के बारे में ये ट्वीट करने पर सोनाली बेंद्रे हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल

इतना ही नहीं बल्कि पॉप सेंसेशन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई जोक्स ट्वीट किये।

कॉन्सर्ट में माहौल कितना शानदार और जोशीला था इसका अंदाजा आप ये वीडियोज देख कर लगा सकते है। 

आपको बता दे कि भारत आये जस्टिन वापिस जा चुके है। न्‍यूज एजेंसी के अनुसार बीबर मुंबई में हुए शो के बाद ही अपने प्राइवेट जैट प्‍लेन से वापिस चले गए हैं। भारत में पहली बार आए जस्टिन बीबर को मुंबई के बाद दिल्‍ली, जयपुर और आगरा भी जाना।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Justin Bieber lip sync justin bieber live purpose tour
      
Advertisment