'जूली 2' का ट्रेलर में दिखा राय लक्ष्मी का बोल्ड एंड ब्यूटी अवतार

2004 में आई नेहा धूपिया की फिल्म 'जूली' का सीक्वल 'जूली 2' 4 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'जूली 2' का ट्रेलर में दिखा राय लक्ष्मी का बोल्ड एंड ब्यूटी अवतार

2004 में आई नेहा धूपिया की फिल्म 'जूली' का सीक्वल 'जूली 2' 4 सितंबर को रिलीज होने वाली है। 'जूली 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म से साउथ की ऐक्ट्रेस राय लक्ष्मी बॉलीवुड में अपने कदम रख रहीं है। टीजर में राय लक्ष्मी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज में नजर आ रही हैं।

Advertisment

47 सेकेंड के वीडियो में गोल्डन बिकनी पहने राय लक्ष्मी को देख कर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म पहले से ज्यादा एक्सपोजिंग होगी। इस ट्रेलर में फिल्म के गाने 'ओ जूली' का धुन भी सुनाई दे रहा है। 

'जूली-2' को दीपक शिवदासानी ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर विजय नायर हैं। फिल्म को लिखा भी दीपक शिवदसानी ने ही है। बता दें कि बतौर लीड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की ये पहली बॉलिवुड फिल्म हैं। इससे पहले वह 'अकीरा' में गेस्ट अपीयरेंस दे चुकी है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई बारिश: लारा के इस ट्वीट पर आखिर क्यूं भड़क गए भूपति

Source : News Nation Bureau

julie 2
      
Advertisment