logo-image

5G के खिलाफ दायर मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

देश में 5G इंटरनेट टावर परिक्षण पर प्रतिबंध लागने की मांग तेज हो गई है. जूही चावला (Juhi Chawla) भी इस मुहिम में शामिल हैं

Updated on: 02 Jun 2021, 05:14 PM

highlights

  • जूही चावला दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई में शामिल हुईं
  • जूही चावला ने 5G तकनीक के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है
  • जूही अक्सर पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरुक करती रहती हैं

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) आज  भारत में 5G लागू करने के खिलाफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई में शामिल हुईं. दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत में 5G के कार्यान्वयन के खिलाफ जूही चावला और अन्य द्वारा दायर मुकदमे के संबंध में कई आवेदनों पर आदेश सुरक्षित रखा है. देश में 5G इंटरनेट टावर परिक्षण पर प्रतिबंध लागने की मांग तेज हो गई है. जूही चावला (Juhi Chawla) भी इस मुहिम में शामिल हैं. जूही चावला (Juhi Chawla)  5G तकनीक के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट (High Court) पहुंची हैं. इस याचिका में कहा गया है कि अदालत सरकारी एजेंसियों को आदेश दे कि वो जांच पर पता लगाएं कि 5G स्वास्थ्य के लिए कितना सुरक्षित है. जूही चावला (Juhi Chawla) ने देश में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ सोमवार को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.

यह भी पढ़ें: श्रेया घोषाल ने शेयर की बेटे की पहली Photo, बताया क्या रखा है नाम

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

जूही चावला (Juhi Chawla) पर्यावरण को लेकर फैंस को सोशल मीडिया पर अवेयर करती रहती हैं. जूही अक्सर पर्यावरण को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. जूही चावला (Juhi Chawla) काफी लम्बे समय से मोबाइल टावरों से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन (Harmful Radiation) के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश करती रहीं हैं. वहीं आज जूही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में जूही कहती हैं कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं अचानक क्यों उठी और मुकदमा दायर किया. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं आज नहीं उठी. मैं बोल रही हूं पिछले 10 वर्षों से विकिरण, सुरक्षित सेल फोन का उपयोग, सेल फोन टॉवर विकिरण और जितना संभव हो सके जागरूकता फैलाने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: Sherni Trailer: विद्या ने शेरनी बन लगाई दहाड़, आदमखोर शेर से होगा सामना

जूही चावला (Juhi Chawla) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हम, तुम और 5 जी. अगर आपको लगता है कि यह आपको किसी भी तरह से चिंतित करता है, तो कृपया बेझिझक 2 जून को दिल्ली उच्च न्यायालय में आयोजित होने वाली हमारी पहली वर्चूअल सुनवाई में शामिल हों, 3:00 पीएम आईएसटी पर! बायो में लिंक हैं. हैशटैग 5जी.'