logo-image

टुकड़े टुकड़े गैंग के विरोध में आईं जूही चावला, कहा- तोड़ने मे वक्त नहीं...

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), शबाना आजमी, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन और स्वरा भास्कर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की थी

Updated on: 08 Jan 2020, 04:59 PM

नई दिल्ली:

मुंबई के सावरकर स्मृति स्थल पर भाजपा की ओर से टुकड़े टुकड़े गैंग का विरोध किया जा रहा है. इस मौके पर कुछ फिल्मी हस्तियां भी मौजूद हुईं. बॉलीवुड अभिनेता दिलीप ताहिल (Dalip Tahil) और जूही चावला (Juhi Chawla) भी मौजूद हैं. जूही चावला ने कहा कि मैं किसी पोलटिकल का समर्थन नहीं करती लेकिन हाँ पांच साल मे एक भी दिन छुट्टी नहीं ली पीएम नरेंद्र मोदी ने.

जूही चावला (Juhi Chawla) ने आगे कहा कि पहले समझें की देश मे क्या हो रहा हैं. उसके बाद मुँह खोले. तोड़ने मे वक़्त नहीं लगता जोड़ने मे वक़्त लगता हैं. सवासौ करोड़ लोगों को जोड़कर रखना हमारी जिम्मेदारी हैं. हम क्या सोच रहे हैं? हम क्या कह रहे हैं? इसपर ध्यान दें. वहीं दिलीप ताहिल (Dalip Tahil) ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के मुँह से निकली ही नहीं थी उसके पहले ही ये हिंसा शुरू हुईं.

यह भी पढ़ें: 15 साल पहले 15 साल की लक्ष्मी पर हुआ था एसिड अटैक, 'छपाक' देखने से पहले जानें पूरी कहानी

किसी को हिंसा नहीं चाहिए हमें शांति चाहिए. CAA की बात निकली नहीं उसके पहले देश मे विरोध और हिंसा होने लग गई. CAA और NRC बहुत पहले होना चाहिए था, पिछली सरकार ने ये हिम्मत नहीं की थी, मोदी सरकार ने कर दी. बता दें कि फरहान अख्तर, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), ऋचा चड्ढा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), शबाना आजमी, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन और स्वरा भास्कर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की थी.