Advertisment

Super 30: गणित का सवाल भूल म्रुणाल ठाकुर से 'जुगराफिया' करते दिखे ऋतिक रोशन

इस गाने को ऋतिक और मृणाल ठाकुर की लव स्टोरी दिखाई गई है. गाने के इस वीडियो में ऋतिक और मृणाल छिप छिपकर मिल रहे हैं और फोन पर बात कर रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Super 30: गणित का सवाल भूल म्रुणाल ठाकुर से 'जुगराफिया' करते दिखे ऋतिक रोशन
Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म 'सुपर 30' इस साल 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है. एक के बाद एक करके फिल्म के प्रोमो और पोस्टर रिलीज हो रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'जुगराफिया' रिलीज हो चुका है. इस गाने को ऋतिक और मृणाल ठाकुर की लव स्टोरी दिखाई गई है. गाने के इस वीडियो में ऋतिक और मृणाल छिप छिपकर मिल रहे हैं और फोन पर बात कर रहे हैं.

इस गाने को ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ''कर के गुस्ताखियां, मांगे न माफिया, तेरी चाहत ने बदला मेरे दिल का जुगराफिया''.. गाने को उदित नारायण और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टचार्य ने और म्यूजिक अजय-अतुल की जोड़ी ने दिया है.

ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने शेयर की शाहिद कपूर की 'तब और अब' की तस्वीर, देखिए कितना बदल चुके हैं

'सुपर 30' में ऋतिक, गणितज्ञ आनंद कुमार के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म आनंद कुमार और उनके स्टूडेंट्स की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म के ट्रेलर को 4 जून को रिलीज किया गया था और 12 जुलाई को यह फिल्म रिलीज होगी.

फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन के अलावा म्रूनाल ठाकुर, नंदिश सिंह , रित्विक साहोरे , पंकज त्रिपाठी , अमित साध, विरेंद्र सक्सेना और जॉनी लिवर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.

Source : News Nation Bureau

Hrithik Roshan Super 30 Jugraafiya song Mrunal Thakur
Advertisment
Advertisment
Advertisment