Jug Jugg Jeeyo की सक्सेस पार्टी का हुआ आयोजन, इन सितारों ने की शिरकत

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) ने पर्दे पर सफलता हासिल कर ली है. ऐसे में फिल्म के लिए एक सक्सेस पार्टी (Jug Jugg Jeeyo success party) होस्ट की गई है.

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) ने पर्दे पर सफलता हासिल कर ली है. ऐसे में फिल्म के लिए एक सक्सेस पार्टी (Jug Jugg Jeeyo success party) होस्ट की गई है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
JUG JUGG JEEYO

'जुग जुग जीयो' के लिए रखी गई सक्सेस पार्टी( Photo Credit : Social Media)

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) ने पर्दे पर सफलता हासिल कर ली है. ऐसे में फिल्म के लिए एक सक्सेस पार्टी (Jug Jugg Jeeyo success party) होस्ट की गई है. राज ए मेहता द्वारा निर्देशित फैमिली ड्रामा में अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली ने लीड रोल प्ले किया था. 24 जून को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से पॉजीटिव रिएक्शन मिला. फिल्म की सक्सेस पार्टी में कई सितारों ने शिरकत की. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रही है. साथ ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पार्टी में वरुण और कियारा (Varun Dhawan Kiara Advani look) ने ग्रीन कलर में ट्विन किया. एक्टर ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ रिप्ड डेनिम पैंट और ग्रीन कलर की जैकेट पेयर की. जिसमें वो काफी कूल लग रहे थे. वहीं, कियारा ने इस दौरान लाइट कलर का ग्रीन ब्लेज़र कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स स्टाइल की थी. उन्होंने बालों को स्लीक बन बनाया हुआ था और हूप इयररिंग्स पहनी थी. इस आउटफिट में उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

इन दोनों कलाकारों के अलावा को-स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor latest look) की बात करें तो उन्होंने ग्रे कॉलर की टी-शर्ट को काले रंग की डेनिम जैकेट के साथ पहना था. जबकि ब्लैक जंपसूट में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) कमाल का लुक देती दिखीं. उन्होंने इसे क्रॉप्ड जैकेट और ब्लैक हील्स के साथ पेयर किया. मनीष पॉल को ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने देखा गया. वहीं, प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) बैगी पिंक स्वेटशर्ट के साथ बैगी डेनिम पैंट में नजर आईं. सभी स्टार्स के लुक ने तो मानो पार्टी में चार चांद लगा दिए. आपको बताते चलें कि कलाकारों की ये फिल्म 24 जून को पर्दे पर रिलीज की गई थी. जिसे आईएमडीबी पर 10 में से 7 रेटिंग मिली है. अब रेटिंग से तो आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि लोगों को ये फिल्म कैसी लगी.

Anil Kapoor Varun Dhawan Kiara advani Neetu Kapoor jug jugg jeeyo jug jugg jeeyo movie
      
Advertisment