Advertisment

Jug Jugg Jeeyo के नए सॉन्ग 'Duppata' पर थिरकने के लिए हो जाइए तैयार, हो गया है रिलीज

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जिसका सॉन्ग 'दुपट्टा' (Duppata song) रिलीज कर दिया गया है. जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. रिलीज के बाद लोगों का ऐसा रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
duppata

कियारा आडवाणी ने शेयर किया नए सॉन्ग का वीडियो( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जिसका सॉन्ग 'नाच पंजाबन' (The Punjaabban Song) हाल ही में रिलीज हुआ था. जिस पर लोग थिरकते नज़र आ रहे हैं. जिसके बाद अब लोगों को डांस करने के लिए एक और सॉन्ग मिल गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म का एक नया सॉन्ग 'दुपट्टा' (Duppata song out) रिलीज कर दिया गया है. जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

बता दें कियारा ने कुछ ही समय पहले इस सॉन्ग को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Kiara Advani instagram page) से शेयर किया. लेकिन उतनी ही देर में इस पर लाखों व्यूज आ गए हैं. कियारा (Kiara Advani latest video) ने इसकी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दुपट्टा आउट हो गया है. अपने डांस पार्टनर के साथ तैयार हो जाइए क्योंकि समय आ गया है झूमने का.' वीडियो में कियारा आडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर, मनीष पॉल के साथ देखा जा सकता है. आपको बता दें कि कियारा ने इससे पहले सॉन्ग का टीजर भी रिलीज किया था. जिसे देखने के बाद लोग इस सॉन्ग के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे. वहीं, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है और लोगों को ये सॉन्ग काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में सॉन्ग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

खैर, बात की जाए इस फिल्म की तो इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोहली, नीतू सिंह, अनिल कपूर, मनीष पॉल, टिस्का चोपड़ा लीड रोल (Jug Jugg Jeeyo starcast) में हैं. इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. जबकि हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म आने वाली 24 जून, 2022 को रिलीज (Jug Jugg Jeeyo release date) होने वाली है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में लगी हुई है. दर्शक इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वे लगातार अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं. 

jugjugg jeeyo dupatta Duppata Jugjugg Jeeyo jugjugg jeeyo song dupatta film jugjugg jeeyo song
Advertisment
Advertisment
Advertisment