सलमान खान और वरुण धवन जुड़वा-2 में
अभिनेता वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'जुड़वा-2' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में आपको बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान भी दिखाई दे रहे होंगे। जी हां, इस बार वह फिल्म में लीड रोल में तो नहीं हैं, लेकिन वह इसमें कोमियो करते हुए दिखाई देंगे।
फिलहाल इन दिनों फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है। फिल्म में वरुण धवन के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नाडींज के अलावा तब्बू अहम भूमिका में हैं। वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका टीजर शेयर किया है। इसमें सलमान खान वरुण धवन की कमरे में आते हैं और कहते हैं हम जुड़वा और तुम जुड़वा2।
बता दें यह 1997 की फिल्म जुड़वा का सीक्वल है, जिसमें सलमान खान थे। 20 साल बाद 'जुड़वा-2' बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
Original judwaa meets #judwaa2@BeingSalmanKhanpic.twitter.com/2cdVcAN3tF
— Varun PREM Dhawan (@Varun_dvn) September 22, 2017
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कोलकाता पहुंचे। वहां उन्होंने क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ मिलकर अपनी फिल्म के गाने 'ऊंची है बिल्डिंग' के गाने पर डांस किया। फिल्म 29 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें: दिल्ली में फैशन डिजाइनर रोहित बल मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau