वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म 'जुड़वा 2' का नया गाना 'आ तो सही' शुक्रवार को रिलीज किया गया। 'जुड़वा 2' 1997 में आई सलमान खान की कॉमिडी फिल्म 'जुड़वां' की सीक्वल है।
वरुण धवन के डबल रोल वाली इस फिल्म के गाने पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके है। नया गाना 'आ तो सही' बीच पर फिल्माया गया है और पूरी तरह से डांस नंबर है।
गाने का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है और इसे नेहा कक्कड़ और मीत ब्रदर्स ने गाया है। इस गाने को देखने के बाद आप भी इसके म्यूजिक को काफी पसंद करने वाले हैं।
गाने में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू की फिट बॉडी नजर आ रही है और तीनो ने जबरदस्त डांस भी किया है। गाने में जैकलीन और तापसी प्रेम और राजा के बीच कंफ्यूज होती दिखाई देती है।