वरुण धवन और तापसी पन्नू
वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म 'जुड़वा 2' का नया गाना 'आ तो सही' शुक्रवार को रिलीज किया गया। 'जुड़वा 2' 1997 में आई सलमान खान की कॉमिडी फिल्म 'जुड़वां' की सीक्वल है।
वरुण धवन के डबल रोल वाली इस फिल्म के गाने पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके है। नया गाना 'आ तो सही' बीच पर फिल्माया गया है और पूरी तरह से डांस नंबर है।
#AaTohSahi is here. Raja and prem ka romance. @meetbros@iAmNehaKakkar@roachkilla1https://t.co/G9mGEhxUMd
— Varun PREM Dhawan (@Varun_dvn) September 15, 2017
गाने का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है और इसे नेहा कक्कड़ और मीत ब्रदर्स ने गाया है। इस गाने को देखने के बाद आप भी इसके म्यूजिक को काफी पसंद करने वाले हैं।
गाने में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू की फिट बॉडी नजर आ रही है और तीनो ने जबरदस्त डांस भी किया है। गाने में जैकलीन और तापसी प्रेम और राजा के बीच कंफ्यूज होती दिखाई देती है।
These judwaas are going to create a lot of confusion for me #AaTohSahi song Out now! https://t.co/l6zd4a7jLk@Varun_dvn@Taapsee@TSeriespic.twitter.com/HCQsjsgD3A
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) September 15, 2017
गाने को वरुण, तापसी और जैकलीन ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर भी शेयर किया।
कॉमेडी फिल्मों के स्पेशलिस्ट मने जाने वाले निर्देशक डेबिड धवन की यह फिल्म 29 सिंतबर को रिलीज होगी।
और पढ़ें: मॉम करीना हो गयी बिजी तो तैमूर पहुंचे अपने 'बेस्ट फ्रेंड' से मिलने
Source : News Nation Bureau