'जुड़वा 2' का गाना 'आ तो सही' रिलीज, राजा और प्रेम में कंफ्यूज हुई जैकलीन, तापसी

वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म 'जुड़वा 2' का नया गाना 'आ तो सही' शुक्रवार को रिलीज किया गया।

वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म 'जुड़वा 2' का नया गाना 'आ तो सही' शुक्रवार को रिलीज किया गया।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
'जुड़वा 2' का गाना 'आ तो सही' रिलीज, राजा और प्रेम में कंफ्यूज हुई जैकलीन, तापसी

वरुण धवन और तापसी पन्नू

वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म 'जुड़वा 2' का नया गाना 'आ तो सही' शुक्रवार को रिलीज किया गया। 'जुड़वा 2' 1997 में आई सलमान खान की कॉमिडी फिल्म 'जुड़वां' की सीक्वल है।

Advertisment

वरुण धवन के डबल रोल वाली इस फिल्म के गाने पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके है। नया गाना 'आ तो सही' बीच पर फिल्माया गया है और पूरी तरह से डांस नंबर है।

गाने का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है और इसे नेहा कक्कड़ और मीत ब्रदर्स ने गाया है। इस गाने को देखने के बाद आप भी इसके म्यूजिक को काफी पसंद करने वाले हैं।

गाने में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू की फिट बॉडी नजर आ रही है और तीनो ने जबरदस्त डांस भी किया है। गाने में जैकलीन और तापसी प्रेम और राजा के बीच कंफ्यूज होती दिखाई देती है।

गाने को वरुण, तापसी और जैकलीन ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर भी शेयर किया।

कॉमेडी फिल्मों के स्पेशलिस्ट मने जाने वाले निर्देशक डेबिड धवन की यह फिल्म 29 सिंतबर को रिलीज होगी।

और पढ़ें: मॉम करीना हो गयी बिजी तो तैमूर पहुंचे अपने 'बेस्ट फ्रेंड' से मिलने

Source : News Nation Bureau

Varun Dhawan Jacqueline Fernandez Taapsee Pannu Judwaa 2 Aa Toh Sahi
Advertisment