सलमान खान की हिट फिल्म 'जुड़वां' की सीक्वल 'जुड़वां 2' का आज दूसरा पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर 21 अगस्त को जारी किया जाएगा। 'जुड़वां 2' में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे। इसमें सलमान खान भी स्पेशल अपीयरेंस करेंगे।
फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट से गुरूवार को दूसरा पोस्टर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, 'जुड़वां 2' का ट्रेलर रिलीज होने में बस 3 दिन बचे हैं।' नए पोस्टर में जहां वरुण एक लुक में चश्मा लगाए काफी शरीफ नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे लुक में उनके बाल बढ़े हुए नजर आ रहे हैं।
डेविड धवन के 65वें जन्मदिन के मौके पर वरुण ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था। पहले पोस्टर में वरुण के दो अंदाज नजर आ रहे हैं। एक लुक में टैक्सी से बाहर निकलते हुए वे चश्मा और टोपी पहने सीधे साधे लुक में नजर आ रहे है वही दूसरे लुक में फंकी और बिंदास लुक में दिखाई दे रहे है।
इसे भी पढ़ें: पहलाज निहलानी ने जैकलीन-सिद्धार्थ को दिया झटका, 'ए जेंटलमैन' के किसिंग सीन पर जताई आपत्ति
फिल्म में वरुण के एक कैरेक्टर का नाम राजा तो दूसरे का प्रेम होगा। फिल्म इस साल दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे उनके मुंह बोले बेटे, सायरा बानो ने शेयर की तस्वीरें
Source : News Nation Bureau