वरुण धवन की अपकमिंग मूवी 'जुड़वा 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसके पहले ही वरुण सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की वजह से ट्रोल हो गए हैं।
दरअसल वरुण धवन ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की। इसमें उनके ऐब्स दिख रहे हैं। वरुण के फैंस ऐब्स से तो इम्प्रेस हो गए, लेकिन उनकी अंडरवेयर ब्रांड की च्वॉइस को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा कि 'लक्स कोजी का विज्ञापन फ्री में करना कोई इनसे सीखे।'
ये भी पढ़ें: 'साहो' के सेट पर प्रभास कर रहे श्रद्धा की खातिरदारी
एक अन्य यूजर ने लिखा, कितना साधारण बंदा है, 'चड्ढी देखकर आंसू आ गए। भाई सिर्फ तू ही हमारा हीरो है। अपनापन #luxCozy'
वहीं वरुण धवन भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी यूजर को मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि 'बहुत कंफर्टेबल और सस्ती है.. भाई राजा को पसंद है।'
बता दें वरुण धवन इस फिल्म में सलमान खान को कॉपी करते नजर आएंगे। इसमें तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज भी लीड रोल में हैं।
डेविड धवन मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं तो साजिद नाडियावाल इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'जुड़वा 2' 29 सितंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन: 7 किलोमीटर का रूट होगा समुंद्र के अंदर!
Source : News Nation Bureau